NHM के सविंदा कर्मचारियों की विजय उम्मीद, सौंपा दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन। मिली विजय की उम्मीद..

0

उत्तरकाशी: अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सविंदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है। प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत जनपद उतरकाशी के सीएमओ परिसर में बैठे कर्मियों ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। पिछले 8 दिनों से ये संविदा कर्मी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे व एचआर पॉलिसी लागू करने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे है।

यह भी पढ़ें: यहां दो फर्जी शिक्षिका निलंबित, नकली डिग्री से हासिल की असली नौकरी। एक शिक्षिका तो 10वीं फेल..

इनकी जायज मांगों के सापेक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज धरना स्थल पहुंचकर इनकी मांगों पर अपने आप को सम्बद्ध कर सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोविड़ काल मे लगातार उत्कृष्ट सेवा करने के बावजूद सरकार इनकी अनदेखी कर रही है जो सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति को उजागर करती है। उन्होंने धरने पर बैठे संविदा कर्मियों को अश्वस्त किया कि 2022 के बाद निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बन रही है, जिसके बाद आप सबकी मांगों को पूरी प्रतिबद्धता से पूरा करने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: देखभाल: गलत खानपान से सर्दियों में जल्दी बीमार पड़तें हैं छोटे बच्चे, खिलाएं ये हेल्दी विंटर फूड्स..

इस दौरान यहां बैठे संविदा कर्मियों ने बताया कि उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मिले प्रशस्ति पत्र अब विरोध स्वरूप चिकित्सा अधिकारी को वापस लौटा दिए गए है। इनका कहना है कि सरकार अगर जल्द ही मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन को ओर उग्र  कर दिया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के महासचिव अरविंद बुटोला,  उपाध्यक्ष मनीष सिंह, हरदेव सिंह, गोपाल, राकेश चमोली, अमित राणा, डॉक्टर जयंती प्रसाद बडोनी, मनोज भट्ट, राम सजीवन, रतन एवं युवराज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Health Tips: क्या गले में है भारीपन? बन सकता है गंभीर बीमारी का कारण। जानें इस समस्या का घरेलू उपचार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X