यमुनोत्री और गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर ..

0
Administration issues helpline numbers to help pilgrims

Administration issues helpline numbers to help pilgrims : यमुनोत्री और गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए हैं। बता दे आपदा और पुलिस के हेल्पलाइन नम्बरों पर 24 घंटे दोनों धामों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग भी शीर्ष अफसरों को दी गई है। ताकि तीर्थयात्रियों की हर समस्या का त्वरित निदान हो सके।

ये भी पढ़िए : बदरीनाथ धाम की यात्रा बनेगी प्लास्टिक मुक्त, जिला प्रशासन का रिसाइकल कंपनी के साथ पांच वर्षों का अनुबंध..

पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर जारी | Administration issues helpline numbers to help pilgrims

वहीं जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन गंभीर है। तीर्थयात्रियों को दोनों धामों की सड़क, मौसम की स्थिति से लेकर अन्य जानकारी सही और समय पर मिले, इसके लिए जिला आपदा परिचालन केंद्र और जिला पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।इन नम्बरों पर तीर्थयात्री धामों से जुड़ी कोई भी जानकारी और समस्या का समाधान ले सकते हैं।

कंट्रोल रूम में 24 घण्टे तीर्थयात्रियों को समाधान की जानकारी मिलेगी। उन्होंने यात्रा रूट पर तैनात सभी नोडल और विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या का निदान समन्वय बनाकर करें। तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

इन हेल्पलाइन नम्बर पर मिलेगी मदद | Administration issues helpline numbers to help pilgrims

जिला आपदा कंट्रोल रूम-01374-222722, 222126टोल फ्री नम्बर-1077मोबाइल-7500337269व्हाट्सएप-7310913129पुलिस कंट्रोल रूम-9411112976, 8868815266

ये भी पढ़िए : Ayushman Bharat yojana : उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में एक भी निजी अस्पताल आयुष्मान के लिए पंजीकृत नही..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X