विजयपाल सजवाण का BJP में जाने की अटकलों पर लगा विराम, बताया अफवाह..

0

उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आज पार्टी कार्यालय गांधी वाचनालय उत्तरकाशी में प्रेस वार्ता की गयी, जिसमें चुनाव की तैयारियों का खाका व जिला कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बीजेपी में सम्मिलित होने की अटकलों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत ने इसे भाजपा द्वारा अनर्गल फैलाई जाने वाली अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनावों के मद्देनजर, कांग्रेस पार्टी राज्य में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रही है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि आगामी चुनाव राज्य निर्माण आंदोलन की मूल भावना बनाम राज्य को राजनीतिक महत्वकांक्षा का अखाड़ा बनाने की बीजेपी की कुटिल सोच के मध्य होगा। यह चुनाव संविधान की मूल भावना धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, लोकतंत्र और कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को स्थापित करने की कांग्रेसी सोच बनाम बीजेपी की विध्वंसकारी नीतियों के बीच होगा।

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की कोशिश होगी कि नई पीढ़ी के मतदाताओं को आजादी के आंदोलन के गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाते हुए, देश के विकास में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित की जाये। यह चुनाव उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मूल अवधारणा, मानव और प्राकृतिक संसाधनों के उचित प्रबंधन के साथ, पर्वतीय राज्य के लिये, विशिष्ट विकास मॉडल बनाने की कांग्रेस पार्टी की कोशिश बनाम रेत बजरी माफियाओं द्वारा मुख्यमंत्री को अपदस्त करने की बीजेपी की विध्वंशकारी कार्यप्रणाली के बीच का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रगतिशील विचारधारा और भविष्य के कार्यक्रम को जनता के बीच ले जाने के लिए, अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। इस हेतु व्यापक रणनीति और कार्यक्रम बनाये गए हैं। कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि घर घर जाकर, कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जायें। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी कार्यकताओं से कार्यक्रमों को सफल बनाने के साथ साथ, जनता की समस्याओं और मुद्दों को पार्टी के नेताओं तक पहुंचाने में मदद की अपील की है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट: हिटमैन के कप्तान बनते ही टीम इंडिया से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, इनको मिला मौका..

विदित हो कि बीजेपी और उसके तथाकथित डबल इंजन की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है, पिछले साढे चार साल में, बीजेपी के आपसी मतभेद और व्यक्तिवादी सोच ने राज्य को मुख्यमंत्री बनाने की फैक्ट्री बना दिया है,  तीन-तीन मुख्यमंत्री देने के वावजूद, सरकार विकास के एजेंडा पर एक कदम भी नहीं बढ़ा पा रही है। राज्य 23 प्रतिशत बेरोजगारी के साथ, बेरोजगारी के मामले में देश मे सबसे ऊपर है अर्थात राज्य का हर चौथा व्यक्ति बेरोजगार है। महिला सशक्तिकरण की हालत यह है कि गृहणियां महंगाई के बोझ तले दबती जा रही है। बीजेपी ने अपने पिछले चुनावी घोषणा पत्र में, जिन मुद्दों का वायदा किया था, वो मुद्दे आज भी जस के तस खड़े हैं। आज एक बार फिर, बीजेपी उन्हीं मुद्दों को उठाकर, जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने सामुहिक तौर पर निर्णय लिया है कि भाजपा की इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी। बीजेपी सरकार अपने घोटालों और आन्तरिक द्वंद्व में फंसी हुई है, और इसी कारण कांग्रेस से पूरी तरह डरी हुई है।

यह भी पढ़ें: संदेश: हरदा ने खेला 9 संकल्प का दांव, संकल्पों में उत्तराखंडियत की बात। क्या हैं जानिए..

शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़ ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस का ‘‘विजय शंखनाद कार्यक्रम‘‘ 11 नवम्बर को हल्द्वानी रामलीला मैदान में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रमों की इस कड़ी में 11 नवम्बर को ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय (देहरादून) में विभिन्न पार्टियां को छोड़कर आये नेताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। 14 नवम्बर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस (बाल दिवस) के अवसर पर प्रदेश भर में न्याय पंचायत स्तर पर बाल एंव युवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 15 एवं 16 नवम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम कार्यक्रम होगें।19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में मातृशक्ति सम्मान समारोहों का आयोजन किया जाएगा। नवम्बर के तीसरे सप्ताह में परिर्वतन यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 26 नवम्बर को प्रदेश भर में संविधान बचाओ दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्षा मीना नौटियाल, जिला प्रवक्ता भूपेश कुड़ियाल, कमली भंडारी एवं अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Viral Video: गढ़रत्न नेगी दा और जागर सम्राट भरतवाण के साथ मुख्यमंत्री ने गाया बेडू पाको बारामासा गीत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X