उत्तरकाशी: बहु-उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, विभिन्न विभागों द्वारा कई लोग हुए लाभांवित..

0

उत्तरकाशी: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला के निर्देशानुसार सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार कक्ष डुण्डा में बहु-उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिव द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति निर्धनता या विधिक जानकारी अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य कर रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जन-जन तक विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार हो, इसके लिए जिला विधिक सेवा ने पराविधिक कार्यकर्ताओं (पीएलवी) को नियुक्त कर रखा है। पीएलवी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर, छोटे-छोटे कार्यक्रम व शिविरों के माध्यम से आम जनता को निःशुल्क कानूनी जानकारी देकर, निःशुल्क कानूनी पुस्तकें भी उपलब्ध कराते हैं।

Vote करें👉: उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

इस बहु-उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जन-समस्याओं के निस्तारण हेतु स्टाल लगाये गये। जिसमें प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र डुण्डा द्वारा लगाये गये स्टाल पर 25 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवा वितरण की गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 52 पेशन लाभान्वित आवेदन पत्र वितरित किये गयें तथा श्रम विभाग द्वारा 62 लोगों को लाभान्वित किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 10 नंदा गौरा योजना आवेदन पत्र तथा 03 महालक्ष्मी योजना लाभान्वित आवेदन पत्र वितरित किये गये एंव पशु चिकित्सा विभाग डुण्डा द्वारा 19 लोगों को लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें: Video: गढ़रत्न नेगी दा और जागर सम्राट भरतवाण के साथ मुख्यमंत्री ने गाया बेडू पाको बारामासा गीत..

शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन से गंगेश्वरी देवी द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में बताया गया। जिसमें बाल अपराध से सम्बन्धित कोई भी सूचना दे सकने की जानकारी दी गई। शिविर में माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के टोल फ्री नंबर 1800 180 4000 के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बीडीओ डुण्डा, थाना प्रभारी निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, उद्योग केन्द्र डुण्डा, नाममि गंगे परियोजना तथा पीएलवी इत्यादि लोग व विभागीय कर्मचारी गण शिविर में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: संदेश: हरदा ने खेला 9 संकल्प का दांव, संकल्पों में उत्तराखंडियत की बात। क्या हैं जानिए..

यह भी पढ़ें: हंगामा: बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेता आमने सामने, लगाए आरोप। खूब हुई तू तू मैं मैं…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X