संदेश: हरदा ने खेला 9 संकल्प का दांव, संकल्पों में उत्तराखंडियत की बात। क्या हैं जानिए..

0

देहरादून: राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत ने नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर नौ संकल्पों का सबसे बड़ा दांव खेला है। इस संकल्प को लेने से चार दिन पहले ही हरदा ने एक फोन नंबर जारी कर लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए थे। राज्य स्थापना दिवस के दिन हरीश रावत नौ संकल्प जारी कर लोगों की भावनाओं को छूने के साथ समाज की बेहतरी के लिए कई संदेश देने की कोशिश की है। उनके संकल्पों में उत्तराखंडियत को उच्च मापदंडों की ओर ले जाने के साथ उत्तराखंडी उत्पादों की बात है तो गाय से लेकर भाषा के विकास और लोक संस्कृति के उन्नयन का मंत्र भी है। हरीश ने अपने इन नौ संकल्पों में कहीं न कहीं लोगों के दिलों को छूने की कोशिश की है। जिसे उनके एक चुनावी दांव के तौर पर देखा जा रहा है। 

Vote करें👉: उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

हरीश रावत ने लिए यह 9 संकल्प
संकल्प 1- अपने कुल उपयोग/उपभोग की वस्तुओं का 30 प्रतिशत भाग उत्तराखंडी उत्पादों का खरीदूंगा।
संकल्प 2- अपने दैनिक व्यवहार में 15 प्रतिशत उपयोग, गढ़वाली, कुमांऊनी जौनसारी व रंग भाषा के शब्दों, मुहावरों व कविताओं का उपयोग करूंगा।
संकल्प 3- लोक संस्कृति पक्ष के उन्नयन के लिए समर्पित भाव से पहले से अधिक उत्साह से काम करूंगा।
संकल्प 4- एक गाय को पालूंगा या उसके पालन का खर्चा अपनी निजी आय से पालनकर्ता को दूंगा।
संकल्प 5- असिंचित खेती वाले एक गांव को चयनित कर उसे स्वालंबी गांव के रूप में विकसित करूंगा।
संकल्प 6- प्रतिदिन न्यूनतम 2 घंटा लोगों से मिलूंगा। माह में न्यूनतम 50 घंटा जन मिलन को समर्पित करूंगा।
संकल्प 7- मेरी सोच व कृतित्व का 60 प्रतिशत हिस्सा रोजगार मूलक उत्तराखंडियत को समर्पित होगा।
संकल्प 8- मेरे कुल अर्जित धन का 50 प्रतिशत भाग दानी देवी मेमोरियल ट्रस्ट को जाएगा। जिसका उपयोग आर्थिक रुप से असहाय महिलाओं व स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहयोग में जायेगा।
संकल्प 9- मैं प्रतिमाह 5 नये लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाऊंगा व रचनात्मक कार्यों व सोच के साथ अपने निकटस्थ लोगों को जोडूंगा।

यह भी पढ़ें: Video: गढ़रत्न नेगी दा और जागर सम्राट भरतवाण के साथ मुख्यमंत्री ने गाया बेडू पाको बारामासा गीत..

हरीश रावत ने गैरसैंण को लेकर भी सरकार से कई सवाल किए थे
सवाल 1- पिछले पांच साल में सरकार ने गैरसैंण में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कितना काम किया?
सवाल 2- कांग्रेस सरकार में घोषित भराड़ीसैंण टाउनशिप प्रोजेक्ट पर सरकार ने क्या काम किया?
सवाल 3- गैरसैंण में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए घोषित 57 हजार करोड़ रुपये का बजट कहां गया?
सवाल 4- कांग्रेस सरकार में सचिवालय और 500 आवासीय भवनों के लिए जिलाधिकारी के खाते में दिए गए 57 करोड़ रुपये डाले गए थे, उन पैसों का क्या हुआ? 
सवाल 5- गैरसैंण विकास परिषद कहां है और वह क्या भूमिका निभा रही है?
सवाल 6- गैरसैंण को जोड़ने के लिए घोषित छह प्रमुख सड़कों पर कितना निर्माण हो चुका है?
सवाल 7- भराड़ीसैंण को दोबारा डिनोटिफाई करने के बाद वहां किन किन लोगों ने कितनी-कितनी जमीनें खरीदी हैं?
सवाल 8- भराड़ीसैंण अवस्थापना विकास निगम की वर्तमान स्थिति क्या है?

यह भी पढ़ें: हंगामा: बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेता आमने सामने, लगाए आरोप। खूब हुई तू तू मैं मैं…

यह भी पढ़ें: केदारपुरी का विकास या भविष्य की नई आपदा…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X