उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए दिशा निर्देश..

0

उत्तरकाशी: अध्यक्ष (मंत्री स्तर) उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग डॉ आरके जैन गुरुवार को उत्तरकाशी पहुंचे। जिला सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अल्पसंख्यकों के हितार्थ व कल्याणार्थ हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। अध्यक्ष जैन ने अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण व समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जैन ने आयोग के महत्व एवं भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति का विश्लेषण व मूल्यांकन करती है। ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को समाज तथा देश की मुख्य धारा में जोड़ा जा सकें। उन्होंने अल्पसंख्यक से जुड़ी शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण यथा समय जिला स्तर पर ही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें: फिर विवादों में अभिनेत्री कंगना रनौत। कहा “1947 में भीख मिली, असली आजादी 2014 में मिली”

सचिव अल्पसंख्यक कल्याण जेएस रावत ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभ परीक्षा उत्तीर्ण करने व मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु 75 हजार तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी हेतु 25 हजार व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा उच्च न्यायिक सेवा एंव प्रांतीय सिविल सेवा (न्यायिक) की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु 60 हजार तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी करने पर 20 हजार दी जाने की व्यवस्था है। अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की मेधावी छात्रों की शिक्षा हेतु विशेष अनुदान दिया जाता है। मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंर्तगत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति दी जाती है। मौलाना आजाद एजुकेशन फाइनेंस फाउंडेशन योजना इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के गरीब अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा हेतु ब्याज मुक्त ऋण अधिकतम 5 लाख दिए जाने का प्रावधान है। 

यह भी पढ़ें: हादसा: यहां ट्रेन की चपेट में आए भाई बहन, भाई की दर्दनाक मौत बहन की हालत गंभीर..

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद में अल्पसंख्यक समुदाय की 1.5 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यक को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. रजनीश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगम सिंह, निजि सचिव मा०अध्यक्ष नवीन परमार, वैयक्तिक सहायक शामा परवीन सहित अल्पसंख्यक मोर्चा  जिलाध्यक्ष भाजपा सोनू मीर, महामंत्री जाहिद मलिक, जिला महामंत्री वसीम खान, मण्डल अध्यक्ष मुरसलीम अंसारी, कोषाध्यक्ष शाकिर मिर्जा, इश्तियाक अहमद, अखलाक बेग, इरशाद कुरैशी, मोहम्मद नासिर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: लापरवाही: इस बड़े अस्पताल का गजब कारनामा, जांच हुई गर्भवती महिला की, रिपोर्ट आई पुरुष की..

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X