क्रिकेट: हिटमैन के कप्तान बनते ही टीम इंडिया से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, इनको मिला मौका..

0

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया है। उम्मीदों के मुताबिक रोहित शर्मा को कप्तान बना लिया गया है। आपको बता दे उनके नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ। टीम इंडिया में तीन नए खिलाडियों को मौका मिला है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने वाले खिलाड़ियों में से आठ खिलाड़ियों को हटा दिया गया है। कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। कुछ को बाहर कर दिया गया है। जो खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे नाम शामिल है

Vote करें👉: उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

इनमें से हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर की टीम से छुट्टी कर दी गयी है। बाकी के पांच खिलाड़ियों को रेस्ट मिला है। कोहली, जडेजा, बुमराह, शमी और शार्दुल पिछले महीनों से लगातार खेल रहे थे। ऐसे में उन्हें आराम देने की देना चाहिए था। बता दे यह सभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापस आयेंगे। वहीं हार्दिक का प्रदर्शन खराब रहा है। वह टी20 वर्ल्ड कप के समय आउट ऑफ फॉर्म थे। उससे पहले आईपीएल 2021 में भी मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं खेल पाए थे। इसके वजह से उनका टीम से बाहर होना तय माना जा रहा था

यह भी पढ़ें: Viral Video: गढ़रत्न नेगी दा और जागर सम्राट भरतवाण के साथ मुख्यमंत्री ने गाया बेडू पाको बारामासा गीत..

ऋतुराज-हर्षल और वेंकटेश को मौका
राहुल चाहर इंडिया टीम में शामिल हो चुके है। आपको बता दे वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच खेला था। उस मैच उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया था। इसी तरह वरुण चक्रवर्ती भी वर्ल्ड कप में प्रभावित करने में नाकामयाब रहे। उन्होंने तीन मैच खेले थे लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। चुने गए खिलाड़ियों की बात करें तो आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज श्रीलंका सीरीज के समय भारत की ओर से डेब्यू किया है। चोटों से परेशान रहने वाले हार्दिक पंड्या के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दे हर्षल और वेंकटेश पहली बार टीम इंडिया में आए हैं। सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, वैज्ञानिकों की चेतावनी। पर्वतीय क्षेत्रों में असर दिखना शुरू..

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाडी टीम में मौजूद होंगे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X