दुःखद खबर: उत्तराखंड का बेटा देश के लिए शहीद, देश प्रदेश में शोक की लहर..

0

पौड़ी गढ़वाल: देवभूमि उत्तराखंड के लिए सियाचिन से एक दुःखभरी खबर आ रही है। देवभूमि के एक लाल ने देश की सेवा करते हुए वतन के लिए अपने प्राण का बलिदान दिया है। उत्तराखंड के जांबाज युवा की देश की अलग-अलग अग्रिम पोस्टों पर तैनाती और किसी भी मौसम की फिक्र किए बिना देश की रक्षा में अपनी ड्यूटी निभाते हैं। ऐसे वीर जवानों को हम शत शत नमन करते हैं। वहीं पौड़ी निवासी वीर जवान ने महज 24 साल की उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। जवान बेटे की खबर से शहीद के परिवार में कोहराम मचा है।

Read More- ट्रेनिंग: PNB RSETI के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, कई महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण…

जानकारी के अनुसार सियाचिन में पौड़ी के 24 वर्षीय विपिन सिंह गुसाईं अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए हैं। वह पौड़ी जिले के ग्राम धारकोट के रहने वाले थे। शहीद विपिन 57 बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे। प्रदेश के लाल के शहीद होने की खबर मिलते ही देश समेत पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। उत्तराखण्ड के वीर जवान देश के लिए अपनी शहादत देते रहे हैं। विपिन की शहादत की खबर सुनकर उनके गृह क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। शहीद बिपिन सिंह के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और उनके बड़े भाई भी बंगाल इंजीनियर में तैनात हैं।

Read More- उत्तराखंड: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनी गांव के लिए खतरा, मकान व आंगन में पड़ी दरारें..

वहीं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शहीद के परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Read More- Health Tips: वायरल फीवर को न करें नजरअंदाज, अपनाएं ये रामबाण घरेलू उपचार..

4/5 - (5 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X