उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा.. कार खाई में गिरी, दो बच्चों समेत चार की माैत….
पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। वहीं आज उत्तराखंड के श्रीनगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की माैत की हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना खिसू के कठुली गांव के पास घटी है। ये पूरा परिवार परसुंडाखाल विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: कहीं लू का ऑरेंज अलर्ट तो कहीं बारिश की संभावना..
एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि कार खिर्सू से कठुली गांव को जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम माैक पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन में सात लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति सुरक्षित है और दो घायलों को निकाला गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Garden Scam: CBI ने 3 मुकदमों में खोली करोड़ों के घोटाले की परतें, बैंक खातों में ली गई रिश्वत..