अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में गिरा, 2 की मौत। 7 लोग गंभीर घायल..

0

देवप्रयाग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा एक ट्रक तीनधारा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। यह घटना आज बृहस्पतिवार सुबह की है। ट्रक दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल घटना स्थल पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। इस ट्रक में नौ लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई है।

यह भी पढ़ें: जब एक सोच विचारधारा बन जाती है..

इस दुर्घटना में तीन गंभीर घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भेजा गया है, रेस्क्यू टीम घायलों को निकालने में लगी हुई है, ट्रक में सवार सभी लोग नजीबाबाद के बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आज सुबह एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी तीनधारा से सूचना प्राप्त हुई कि देवप्रयाग तीनधारा के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।

यह भी पढ़ें: गंगोत्री सीट पर सबसे मजबूत प्रत्याशी, मिल रहा अथाह जनसमर्थन..

एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उपरोक्त वाहन एक ट्रक UK 07 TA 4601 है, जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 09 लोग सवार थे, जिसमे से 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 07 लोग से घायल हो गए। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। तथा मृत लोगों से शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम में प्रकृति की खलल, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए अलर्ट किया जारी..

घायलों के नाम
1- राहुल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष।
2- दिनेश कुमार पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।
3- मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष।
4- सतीश पुत्र ना मालूम निवासी नजीबाबाद उम्र 32 वर्ष।
5- विपिन कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।
6- उमेर पुत्र समसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार उम्र 15 वर्ष।
7- वीरेंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X