कोटद्बार : सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव..

0
Shri Siddhabali Temple Annual Festival

Shri Siddhabali Temple Annual Festival : सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5:00 बजे पिंडी महाभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान से शुरू हो गया है। मंदिर को लाइटों और फूलों से सजाया गया है।
ज्योतिषाचार्य पंडित देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पिंडी महाभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। सुबह 7:00 बजे मंदिर परिक्रमा, सुबह 8:00 बजे कुंडीय यज्ञ और सिद्धों का डांडा में ध्वज पूजा के साथ महोत्सव आगे बढ़ा। शाम 3:00 बजे ढोल दमाऊं, मशकबाज और बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

ये भी पढिए : देहरादून : ग्रामीणों ने ली भारत को 2047 तक विकसित बनाने की शपथ..

महोत्सव को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया | Shri Siddhabali Temple Annual Festival

वहीं महोत्सव को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को ग्रास्टनगंज के रास्ते स्टेशन रोड होते हुए भेजा जा रहा है। यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को ग्रास्टनगंज के रास्ते स्टेशन रोड होते हुए आवाजाही कराई जाएगी। जबकि मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को बालासौड़ मार्ग से घराट रोड के रास्ते आवाजाही कराई जाएगी। शोभायात्रा के तहसील चौराहा पहुंचने पर मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को पटेल मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

ये भी पढिए : एक दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा गढ़वाल विवि की स्वर्ण जयंती..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X