Garhwal University employees got promotion

Golden jubilee of Garhwal University will be celebrated : गढ़वाल विवि के स्वर्ण जयंती पर 1 दिसंबर को प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विवि निर्माण को लेकर हुए जन आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले पांच आंदोलनकारी और देश हित में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विवि के पूर्व पांच छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
बता दे गढ़वाल क्षेत्र में शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्रों को आगरा और मेरठ विवि से पढ़ाई करनी पड़ती थी। जिससे पहाड़ में विवि खोलने की मांग को लेकर चले जन आंदोलन के बाद 1973 में हेमवती नंदन बहुगुणा विवि श्रीनगर की स्थापना हुई। जिसे 15 जनवरी 2009 को संसद में आए अधिनियम के बाद केंद्रीय विवि का दर्जा दिया गया।

ये भी पढिए : कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने श्रीनगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की..

1 दिसंबर को 50 साल पूरे कर रहा गढ़वाल विवि | Golden jubilee of Garhwal University will be celebrated

गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि गढ़वाल विवि 1 दिसंबर को अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है। जिसे देखते हुए विवि के प्रेक्षागृह में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम होगा। जिसमें विवि के निर्माण के लेकर हुए जन आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीनगर के कृष्णानंद मैठाणी, टिहरी के जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, देहरादून के मयूर अहमद बेग, देहरादून के डाॅ. विरेंद्र पैन्यूली और पौड़ी के कुंज बिहारी नेगी को सम्मानित किया जाएगा।

इन पूर्व पांच छात्रों को सम्मानित किया जाएगा | Golden jubilee of Garhwal University will be celebrated

कार्यक्रम में विवि से पास आउट छात्र ओमप्रकाश राणा सेवानिवृत डायरेक्टर जनरल नवल आर्मामेंट इंस्पेक्सन और एक्स जनरल मैनेजर ब्रह्मोस एयरोस्पेस, डाॅ. राजेंद्र डोभाल वाइस चांसलर स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट देहरादून और एक्स डायरेक्टर जनरल यूकोस्ट, डाॅ. सुनील नौटियाल डायरेक्टर जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हिमालियन इनवायरमेंट, प्रो. वजीर सिंह लाकड़ा फार्मर वाइस चांसलर/डायरेक्टर (आईसीएआर) सेंटर इंस्टीट्यूट आफ फिसरीज एजुकेशन व डाॅ. रेखा उनियाल, शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य रेंबो पब्लिक स्कूल चौरास को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढिए : Big Action: सरकार ने 70 लाख मोबाइल नंबर किए सस्पेंड, ये गलती आपको भी पड़ सकती है भारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X