दुःखद हादसा: नवनियुक्त शिक्षिका जा रही थी ड्यूटी जॉइन करने, डंपर ने कुचला हुई दर्दनाक मौत..

0

चौखुटिया: अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां स्कूल में नियुक्ति मिलने के बाद पहली बार कार्य स्थल को जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिक्षिका अपने कार्यस्थल डांग गांव जा रही थी। वह अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर सवार थी पीछे से एक अन्य वाहन में शिक्षिका का भाई सामान लेकर आ रहा था। जानकारी मुताबिक चिनौनी के सक्ले के समीप सामने से आ रहे डंपर से बचने के लिए रिश्तेदार ने ब्रेक मारा तो असंतुलित होकर शिक्षिका नीचे गिरकर डंपर के टायर की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें: चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल ने धर्मनगरी से फूंका चुनावी बिगुल, यह नया एलान किया..

बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षिका सरिता विद्यालय डांग में नई नियुक्ति हुई थी। वह कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी से कार्यस्थल जा रही थी। इसी दौरान दोनों मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग पर सक्लें के निकट पहुंचे थे कि मासी की ओर से एक डंपर यूके- 07-सी -5168 चौखुटिया की ओर आ रहा था। स्कूटर चला रहे जीजा के ब्रेक मारने पर शिक्षिका नीचे गिर गई और डंपर के पिछले टायर से कूचल गई। जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Recruitment: IMA में 188 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी..

शिक्षिका की पहचान सितारगंज के अंजनियां निवासी सरिता (31) पुत्री रामभरोसे की के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है डंपर चालक फरार बताया जा रहा है।  घटना के बाद जीजा व भाई सहित उनके साथ आए अन्य लोग भी गहरे सदमें में हैं। पुलिस ने डंपर व स्कूटी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दुर्घटना: देर रात बुलेरो गहरी खाई में गिरी, पूजा कर घर लौट रहा था परिवार, 2 की मौत 8 घायल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X