दुर्घटना: देर रात बुलेरो गहरी खाई में गिरी। पूजा कर घर लौट रहा था परिवार, 2 की मौत 8 घायल..

0
Hillvani-Accident-Uttarakhand

चंपावत: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों के दुर्घटना की अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं उत्तराखंड के चंपावत जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां मंदिर से पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन गहरी खाई मेें जा समाया। इस दौरान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार आठ लोग घायल को गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: Video: बद्रीनाथ धाम के कपाट हुए बंद, मान्यता है कि यहां कोई शक्ति करती है शीतकाल में पूजा..

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लोहाघाट के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में दोनों के रिश्तेदार और ग्रामीण भी गये थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी लोग रात में घर की ओर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या यूके 01 टीए,1505 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना रात में ही लोहाघाट पुलिस को दी गई थी।

यह भी पढ़ें: पहाड़ी फल: औषधीय गुणों का भंडार है घिंगारू, जानें इसके औषधीय उपयोग..

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। जहां से उन्हें उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा। हादसे में विशाल सिंह पुत्र लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल ममता पुत्री जगत राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। आज रविवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घायलों मेें चालक मुकेश पुत्र हरीश सिंह, हयात राम पुत्र महर राम, तुलसी देवी पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा पुत्री संजय कुमार, राहलु पुत्र जगदीश राम, हेमा पुत्री बजीर राम का शामिल है। सभी का उपचार लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

4/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X