वायरल वीडियो: गनर या क्रिमिनल? विधायक के गनर ने लोगों से की मारपीट, धमकी भी सुने..

0

अल्मोड़ा: सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वर्दी पहने एक व्यक्ति लोगों को धमका रहा है अपने को पूर्व क्रिमिनल बात रहा है। जानकारी के मुताबिक यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश जीना का गनर है। सोशल मीडिया पर जीना के गनर का मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में विधायक जीना का गनर लोगों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है साथ ही धमकाते हुए लोगों से कह रहा है कि “मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं और पूर्व में 302 के तहत जेल भी जा चुका हूं। इसलिए मुझे हल्का मत समझना, ऐसे ही यहां नौकरी नहीं कर रहा हूँ।”

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देवभूमि गौरवान्वित, कर्नल अमित बिष्ट और शीतल को मिला नेशनल एडवेंचर अवार्ड..

सल्ट विधायक महेश जीना का गनर इस वीडियो में लोगों के साथ मारपीट करता हुआ भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा कि यह वीडियो 28 अक्टूबर का है। जब सल्ट विधायक महेश जीना और बीजेपी नेता गिरीश कोटनाला के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। उस वक्त दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले के आरोप लगाए थे। अब यह वीडियो सामने आने के बाद विधायक के गनर पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब विधायक और उसके गनर की गुंडागर्दी से आम जनता में भय का माहौल है। वहीं विपक्ष ने भी गनर व गनर की नियुक्ति पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सवाल उठना भी बनता है क्या जिस तरह ये गनर अपने पिछले क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में बता रहा है। उस हिसाब से विधायक के गनर नियुक्त करने पर तो सवाल उठते हैं।

यह भी पढ़ें: भैला ओ भैला, चल खेली औला, नाचा कूदा मारा फाल, फिर बौड़ी एगी बग्वाल..

लोगों ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस के आलाधिकारियों से मांग की है कि ऐसे गनर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं इस मामले में अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आने के तत्काल बाद ही गनर को लाइन हाजिर कर दिया गया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है और जांच सीओ रानीखेत को सौंपी गई है। दूसरी ओर सल्ट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता नारायण रावत ने मामले में सवाल उठाते हुए कहा है कि जब गनर खुद को पूर्व अपराधी बता रहा है तो उत्तराखंड पुलिस महकमे ने आखिर उसकी नियुक्ति कैसे कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को विधायक का गनर कैसे बना दिया गया, यह काफी गंभीर विषय है।

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X