चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल ने धर्मनगरी से फूंका चुनावी बिगुल, यह नया एलान किया..

0

हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल स्वागत के लिए रोड शो निकाला गया। यह रोड शो पुराने रानीपुर मोड़ से शुरू हुआ और शंकर आश्रम तिराहे तक निकला। इस दौरान कार्यकर्ताओं की खासी संख्या में भीड़ दिखाई दी। रोड शो में आम लोग भी शामिल हुए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए। रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। उन्हें देखने के लिए लोग अपने घरों की छत पर जा पहुंचे। रोड शो में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भारी तादाद दिखी।

हरिद्वार में प्रदेश की अलग-अलग विधानसभाओं के पदाधिकारियों के जगह-जगह पोस्टर लगे दिखाए दिए। अरविंद केजरीवाल के रोड शो को लेकर थाना स्तरों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं रोड शो में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी को खुद तीसरे विकल्प का दावा कर रही है। इतना ही नहीं आप पार्टी प्रदेश की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके हैं और अपने हर दौरे में कोई न कोई बड़ा एलान कर राजनीतिक हलचल मचा चुके हैं। देहरादून और हल्द्वानी दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और रोजगार की गारंटी दे चुके हैं। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का एलान भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Recruitment: IMA में 188 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी..

मुफ्त में तीर्थयात्रा करवाने का एलान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां यह एलान करने आया हूं कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम दिल्ली की तरह यहां भी तीर्थयात्रा योजना शुरू करेंगे। इसके तहत उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या की यात्रा बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों के लिए करतारपुर साहिब के दर्शन मुफ्त में कराए जाएंगे। हम लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी सुधारेंगे। 

कर्नल को बनाएं उत्तराखंड का मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों से लेकर सभी सुविधाओं को मजबूत करेंगे। आप हमें एक मौका दीजिए। केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप अजय कोठियाल को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने केदारनाथ को फिर से विकसित किया था और अब हमें मिलकर उत्तराखंड का पुनर्विकास करना है।

टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन के साथ की बैठक
अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन के साथ बैठक भी की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 2020 के चुनावों में मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर मैंने काम नहीं किया होता तो मुझे वोट न दें। चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है। आज मैं आपसे हमें एक मौका देने के लिए कहता हूं, जिसके बाद आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे। बैठक में केजरीवाल ने यूनियन से कहा कि दिल्ली में हमारी जीत में ऑटो चालकों का 70 प्रतिशत योगदान है। दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं। वहां ऑटो वाले हमारे मुरीद हैं।

यह भी पढ़ें: दुर्घटना: देर रात बुलेरो गहरी खाई में गिरी, पूजा कर घर लौट रहा था परिवार, 2 की मौत 8 घायल..

विधानसभा चुनाव से पहले करेंगे घोषणा पत्र जारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले पूरा घोषणा पत्र जारी होगा। भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20 सालों में उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है। दोनों पार्टियों के पास एक दूसरे का स्टिंग है। दोनों पार्टियां उत्तराखंड को लूटने में लगीं हैं। दोनों की नीयत नहीं है कि वह स्कूल और हॉस्पिटल बनाएं। आप की सरकार एक बार उत्तराखंड में आई तो सभी गरीब लोगों का भला होगा।

ऑटो में बैठकर घूमने निकले हरिद्वार शहर
इस दौरान वह ऑटो में बैठकर हरिद्वार शहर घूमने निकल पड़े। उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन से कहा कि हरिद्वार में मैं आप लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं, आपको भाई बनाने आया हूं। आपकी सारी समस्याओं की जिम्मेदारी अब मेरी है। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रचार का पोस्टर एक ऑटो पर लगाया और उस पर बैठकर हरिद्वार शहर में निकल पड़े।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X