भगवान श्री राम का बहुत बड़ा महत्व है, बुराइयों को दूर कर अच्छाईयों को अपनाना चाहिए- रावत

0

उत्तरकाशी: जनपद के गंगोत्री विधानसभा के विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम सभा मनेरी डैम कॉलोनी में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। जहां आज बतौर मुख्य अतिथि भटवाड़ी विकासखंड की लोकप्रिय प्रमुख श्रीमती विनीता रावत एवं गंगोत्री विधानसभा के भाजपा नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत व अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। जिस दौरान रामलीला समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह पंवार व पदाधिकारीयों एवं के द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया और भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह आशीर्वाद स्वरुप भेंट किया गया। इस दौरान अतिथियों ने भगवान श्री रामचंद्र की लीला में भरत मिलाप का मार्मिक मंचन देखा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: दाखिले की जगह मिली पुलिस की लाठियां, जमकर हुआ बवाल। वीडियो वायरल..

अपने संबोधन में भाजपा नेता जगमोहन रावत ने समस्त ग्राम वासियों को भगवान श्री रामचंद्र की लीला के मंचन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। जगमोहन रावत ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में भगवान श्री राम का बहुत बड़ा महत्व है उन्होंने हमेशा अपने से बड़ों और अपने से छोटों का आदर सम्मान किया और असत्य पर सत्य को अधर्म पर धर्म को स्थापित किया और हमें भी हमेशा अपने जीवन में बुराइयों को दूर कर अच्छाइयों को अपनाना है। ताकि इस प्रकार की लीलाओं का हमें सही लाभ मिल सके और यही लीला हमें समाज के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारियां हैं इनको बताती है। भगवान श्री रामचंद्र की लीला से हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: राजनीति: सब कुछ बिकता है। सैकड़ा-हज़ार-लाख का खेल नहीं, करोड़ों की है बात..

भाजपा नेता जगमोहन रावत ने आगे कहा कि इसलिए जितने दिनों तक भगवान श्री राम की लीला का मंचन होगा अवश्य अपने जीवन में कुछ ना कुछ उतारे ताकि आप लोगों का यह प्रयास सफल हो यही में भगवान श्री रामचंद्र जी से प्रार्थना  करता हूं। इस दौरान श्री पांच मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अलेथ संगीता महर, क्षेत्र पंचायत सदस्य कनसेण काजल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सील्ला ज्योति राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनेरी रविंद्र देवी, ग्राम प्रधान ओगी पार्वती रमोला, ग्राम प्रधान सिरोर रतन सिंह राणा, प्रदीप राणा, मनोज राणा, काशी राणा, दीपक राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Health Tips: क्या है निमोनिया? बच्चों के लिए है बेहद खतरनाक। जानें लक्षण, कारण, बचाव और इलाज..

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X