आखिर क्यों? फिर ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार, लोगों ने उड़ाया खिलाड़ी कुमार का मजाक…

0
Akshay Kumar is getting trolled again Hillvani News Uttarakhand

Akshay Kumar is getting trolled again Hillvani News Uttarakhand

लोगों को अक्षय कुमार की आगामी फिल्म राम सेतु का इंतजार है। लेकिन इस फिल्म की वजह से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म राम सेतु का नया पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडिज बेहद रोचक अंदाज में नजर आ रहे थे। लेकिन उनका यही पोस्टर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के लिए इन एक्टर्स को ट्रोल करने की वजह बन गया। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर के वायरल होते ही फिल्म के मेकर्स और खिलाड़ी कुमार को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि पिछले कुछ समय से अक्षय को ट्रोल होने की आदत सी हो गई है पर इस बार जो वजह है उसे सुन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः आज है शनिश्चरी अमावस्या, करें ये उपाय। शनि होंगे मेहरबान, मान सम्मान और धन में होगी वृद्धि…

राम सेतु का पोस्टर बना मजाक की वजह
दरअसल हाल ही में रामसेतु का पोस्टर रिलीज हुआ, इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि अक्षय अपने हाथ में मशाल लिए कुछ देखने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उनके पास ही खड़ी जैकलीन के हाथ में टॉर्च है। जब लोगों की नजर इस पर गई कि अक्षय कुमार ने अपने हाथ में मशाल और जैकलिन ने इलेक्ट्रिक टॉर्च पकड़ रखी है तब लोग इस बात के पीछे का लॉजिक ढूंढने लगे। लोगों ने इस पोस्टर का लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया। लोगों ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों की भी धज्जियां उड़ाईं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बॉलीवुड पर सवाल भी खड़ा कर दिया। इस पोस्टर की वजह से अक्षय कुमार एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि टॉर्च और मशाल दोनों दिखाने का लॉजिक भी अक्षय कुमार लगे हाथ समझा देते तो अच्छा रहता।

राम सेतु फिल्म का पोस्टर…

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड आने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, नई गाइडलाइन जारी…

लोग ले रहे जमकर मजे…
एक यूजर ने लिखा कि ‘आस-पास सब कुछ जगमगा रहा है, उस महिला के पास एक शक्तिशाली बिजली वाला टॉर्च है, फिर भी आप हाथ में जलता हुआ मशाल पकड़े हैं, भगवान को देखने के लिए। बड़ा ही अजीब पोस्ट है’। जबकि एक अन्य ने ट्वीट किया, ‘जैकलीन के पास बैटरी से चलने वाली टॉर्च है फिर भी अक्षय कुमार मशाल का इस्तेमाल चारों ओर देखने के लिए कर रहे हैं। मुझे तो डायरेक्टर की आंखों पर शक हो रहा है’। बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए एक नेटीजन ने लिखा, ‘केवल बॉलीवुड में आप एक अभिनेता को फ्लेम टॉर्च और दूसरे अभिनेता को एक ही फ्रेम में बैटरी टॉर्च लिए हुए देख सकते हैं। RIP लॉजिक।

यह भी पढ़ेंः साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण कल, जानें समय, सूतक काल व सबकुछ..

पान मसाला ऐड के लिए हुए थे ट्रोल
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय को इस तरह ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले उन्हें पान मसाला के विज्ञापन की वजह से खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो शेयर कर काफी खरी-खोटी सुनाई थी। हालांकि अक्षय ने बाद में इस एड के लिए माफी भी मांगी थी और अपना कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म कर लिया था। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अक्षय कुमार की बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर ताजी-ताजी फ्लॉप हुई है। इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की और अब तो ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। फिलहाल खिलाड़ी कुमार की उम्मीदें अब रामसेतु पर टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह, एडवांस पंजीकरण के आंकड़ों ने चौंकाया। इस धाम की बुकिंग सबसे ज्यादा..

पान मसाला के ऐड लिए अक्षय ने मांगी माफी
विमल पान मसाला का विज्ञापन करने के बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी थी। इस पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा था कि “मैं अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं। बीते कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे गहराई तक प्रभावित किया है। इसलिए मैं भविष्य में कभी भी तंबाकू का प्रचार नहीं करूंगा। मैं विमल इलायची से अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं और पूरी मानवीयता के साथ मैं इससे खुद को अलग करता हूं। उन्‍होंने आगे लिखा था, ”मैंने फैसला किया है कि मैं इस ऐड से मिली पूरी कमाई को किसी नेक काम में लगाऊंगा। कानूनी प्रक्रिया के चलते फिलहाल यह ऐड ऑन एयर रहेगा लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में मैं इसे लेकर पूरी तरह सावधान रहूंगा। मैं चाहता हूं कि आप भविष्य में भी अपना प्यार और दुआएं मेरे साथ बनाकर रखें।”

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: शिक्षा विभाग की फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई, शिक्षक और शिक्षिका हुए बर्खास्त..

अक्षय कुमार पूराने ऐड पर भी हुए ट्रोल
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो सिगरेट का विज्ञापन करते हुए दिख रहे हैं। विज्ञापन में अक्षय कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है कि हम रेड एण्‍ड व्‍हाइट पीने वालों की बात ही कुछ और है। अक्षय कुमार की इस फोटो को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कृपया यह न कहें कि आपने तंबाकू का समर्थन नहीं किया। आप रेड एण्‍ड व्‍हाइट सिगरेट के पोस्टर बॉय हुआ करते थे। है ना?”

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, 6 दिनों बारिश के आसार। जानें कैसा रहेगा आपके जनपद के मौसम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X