क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन? इन बाजारों से शुरू हुई साप्ताहिक बंदी..

0
Hillvani-Lockdown-Uttarakhand

नैनीतालः उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। जब से प्रदेश में कोरोना के मामलों में उछाल आई है तब से प्रशासन और सरकार की चिंता भी बढ़ गई हैं। साथ ही अगले माह विधानसभा चुनाव भी हैं, हालांकि बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच सरकार लॉकडाउन लगाने से डर रही है। लेकिन अब लोगों की सुरक्षा के हित में जिला प्रशासन स्तर पर ये बड़े फैसले होने लगे हैं। नैनीताल जिले के जरिए उत्तराखंड में फिर से लॉकडाउन की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, रातभर पत्थरों पर पड़े रहे शव..

खबर सामने आ रही है कि अब नैनीताल जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को बाज़ार पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है। शनिवार को नैनीताल में 11 बजे तक अति आवश्यकीय सेवाओं की ही दुकानें खोली जाएंगी। वहीं हल्द्वानी में भी शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार को नैनीताल में दूध, दही, अख़बार आदि की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी। वही गैस मेडिकल पेट्रोल पंप आदि दिन भर खुले रहेंगें।

यह भी पढ़ेंः हरक को पार्टी में शामिल करना कर्मठ कार्यकर्ताओं का अपमान होगा- मनोज रावत

इसके साथ ही एक बार फिर से साप्ताहिक लॉकडाउन की शुरुआत होने जा रही है। इस संबंध में हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि व्यापारियों से हुई चर्चा के बाद आपसी सहमति से प्रशासन द्वारा शनिवार को बाजार बंद करने का फैसला किया गया है। इस दौरान जहां हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में बाजार पूरी तरह बंद रहेगा वहीं अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें जैसे दूध, फल, सब्जी आदि सुबह 11 बजे तक ही खुल सकेंगी।

यह भी पढ़ेंः Omicron symptoms: ओमिक्रॉन के ये हैं 20 लक्षण। क्या सभी हो रहे संक्रमित? जानें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X