दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, रातभर पत्थरों पर पड़े रहे शव..
चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बीती रात को एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। जिसमें सवारों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोहाघाट में कल रात एक बाइक अनियंत्रित हई थी। हादसा देर रात में होने के कारण किसी को भी हादसा की भनक भी नहीं लग पाई। हादसे की जानकारी नहीं होने के चलते दोनों बाइक सवारों के शव रात भर नदी के किनारें पत्थरों पर पड़े रहे।
यह भी पढ़ेंः हरक को पार्टी में शामिल करना कर्मठ कार्यकर्ताओं का अपमान होगा- मनोज रावत
मिली जानकारी के मुताबिक कोली ढेक झील के निर्माण कार्य में लगे दो लोग पड़ोसी किराएदार की बाइक लेकर रात में किसी काम से लोहाघाट बाजार आए थे। रात में लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कोली पुल से नीचे गिर गई। दोनों लोग नीचे बड़े बड़े पत्थरों पर गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई। देर रात हादसा होने के चलते इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ेंः Omicron symptoms: ओमिक्रॉन के ये हैं 20 लक्षण। क्या सभी हो रहे संक्रमित? जानें..