Weather patterns may change in Uttarakhand

Weather patterns may change in Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है, पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। देहरादून और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं बौछारें और ओलावृष्टि हुई। जबकि, कुमाऊं के कई क्षेत्रों में वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से मुख्यत: बादल छाये रहने के आसार हैं। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़िए : उत्तराखंड : वनाग्नि को रोकने के लिए ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर कार्य कर रही धामी सरकार..

प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहने के आसार | Weather patterns may change in Uttarakhand

बता दे बुधवार को देहरादून के बाहरी क्षेत्रों में हल्की बौछारें भी पड़ीं। हालांकि, दोपहर में बादल मंडराने के बावजूद वर्षा नहीं हुई और उमस महसूस की गई। शाम को हल्की हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली। निचले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी सूचना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहने के आसार हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़िए : जंगल की आग रोकने में लापरवाही बरतने पर 4 वन दरोगा समेत 10 वन कर्मचारियों निलंबित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X