उत्तराखंड: वीरांगना ने लिया देश सेवा का संकल्प, शहीद की पत्नी आज बनेगी सेना में अफसर..

0

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड को वीरों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है यहां हर घर से कोई न कोई अपना जीवन देश के नाम समर्पित कर देता है। कई देवभूमि के वीर अपने देश की माटी के लिए अपना बहुमूल्य बलिदान भी देते हैं। वहीं अब प्रदेश की बेटियां भी देश सेवा में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। वहीं वीरभूमि उत्तराखंड की एक और वीरांगना अपने पति की शहादत के बाद मातृभूमि का कर्ज चुकाने सेना में अधिकारी बनने जा रही है। यह वीरांगना हैं शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति। पति की शहादत के बाद अब वह देश की सेवा के लिए उनकी ही राह पर चल पड़ी हैं। वह सेना में अफसर बनने जा रही हैं। ज्योति आज चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट होंगी।

यह भी पढ़ें: कारनामा: यहां 7 महीने पहले मर चुके वृद्ध को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, परिजन हैरान..

देहरादून जिले के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल दस अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे। तीन गोलियां लगीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शरीर में धंसी गोलियों से एक माह तक लोहा लिया। परिवार वालों से हमेशा यही कहा, ‘चिंता मत करो, मामूली जख्म है, ठीक हो जाऊंगा।’ लेकिन, 20 मई 2018 को वह जिंदगी की जंग हार गए। मगर, शहीद की पत्नी ज्योति जानती थीं कि इससे आगे भी एक दुनिया है। ऐसे में उन्होंने अपने लिए एक नई राह चुनी और पति की ही तरह देश सेवा का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें: कृषि कानून से पहले भी बैकफुट पर आ चुकी है सरकार, विपक्ष ने बताया किसानों की जीत..

शहीद दीपक नैनवाल के दो बच्चे हैं, बेटी लावण्या और बेटा रेयांश। लावण्या कक्षा चार में पढ़ती है और रेयांश कक्षा एक में। उन्होंने पिता को फौजी वर्दी में देखा था और अब मां को अफसर बनते देखने जा रहे हैैं। वह परिवार संग चेन्नई गए हैं। मां की इस उपलब्धि पर वह फख्र महसूस कर रहे हैं। रेयांश भी आगे चलकर फौजी ही बनना चाहता है।तीन पीढ़ियों से कर रहे देशसेवा दीपक नैनवाल के परिवार की तीन पीढ़िया देश सेवा से जुड़ी रही हैं। दीपक के पिता चक्रधर नैनवाल भी फौज से रिटायर्ड हैं। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध, कारगिल युद्ध व कई अन्य आपरेशन में हिस्सा लिया। उनके पिता व दीपक के दादा सुरेशानंद नैनवाल स्वतंत्रता सेनानी थे।

यह भी पढ़ें: Health Tips: सेहत के लिए जरूरी है अच्छी नींद, जानें किस उम्र में कितने घंटे की नींद है जरूरी

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X