दो दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा के कड़े इंतजाम। कई रूट रहेंगे डायवर्ट..

0
Vice President

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर देहरादून में रहेंगे। इसको लेकर पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। उपराष्ट्रपति 31 अगस्त को दोपहर बाद तीन बजकर 25 मिनट पर जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद तीन बजकर 55 मिनट पर पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। चार से पांच बजे के बीच वह यूनिवर्सिटी में रहेंगे, जबकि पांच बजकर 20 मिनट पर राजभवन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। एक सितंबर को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज पहुंचेंगे करीब एक घंटा वहां रुककर 11 बजकर 40 मिनट पर ऋषिकेश हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां 11 बजकर 55 मिनट पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 12 से एक बजे के बीच वह मेडिकल छात्र व स्टाफ से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार, फिर एक्टिव होगा मानसून। चारधाम यात्रा पंजीकरण में आई तेजी..

सुरक्षा व्यवस्था सख्त
उपराष्ट्रपति के देहरादून आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में आइजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल व एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व पहुंचकर सभी अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चेक करते हुए कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें। वीवीआइपी रूट के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह पूरे रूट का निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित करें कि मार्ग पर कोई निर्माण सामग्री न पड़ी हो। साथ ही रूट पर फ्लीट मूवमेंट के दौरान जिन चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, उनमें पूर्व से बैरिकेडिंग अथवा रस्सों की सहायता से ट्रैफिक को रोकने की व्यवस्था करें।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर फिर उठी आवाज..

यह रहेगा यातायात प्लान
31 अगस्त व एक सितंबर को उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी किया गया है। इस दौरान ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी, नेहरू कालोनी, कैंट, रायपुर, डालनवाला, प्रेमनगर क्षेत्र के सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, लालतप्पड़ से भानियावाला की ओर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। चिह्नित बैरियर, डायवर्ट प्वाइंटों पर कुछ समय के लिए यातायात को रोका जा सकता है। वहीं, एक सितंबर को वीवीआइपी के राजभवन से आरआइएमसी तक भ्रमण के दौरान बल्लूपुर से गढी कैंट की ओर आने वाले यातायात को कौलागढ़ चौक पर कुछ समय के लिए रोका जा सकता है।
यहां रहेंगे डायवर्जन प्वाइंट
1- कारगी चौक
2- पुरानी बाईपास चौकी
3- मोथरोवाला चौक
4- छह नंबर पुलिया
5- लालतप्पड़ पर भारी वाहन रोकने के लिए

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, यहां बनेगी औद्योगिक स्मार्ट सिटी। CM धामी ने कहा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X