राज्य में संक्रमण का कहर जारी, पांच लोगों की मौत..
उत्तराखंड: राज्य में आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 7429 हो गया है। आज एम्स ऋषिकेश में 03, दून मेडिकल कॉलेज में 01 और पौड़ी गढ़वाल में 01 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1292 मामले आए है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 352177 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 5009 है। आज 294 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 332949 है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 94.54% हो गयी है। 15785 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8329005 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
यह भी पढ़े: गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक देहरादून में 441 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है वहीं हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी गढ़वाल में 56, अल्मोड़ा में 36 बागेश्वर में 7, चमोली में 15, चंपावत में 7, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 28, उधम सिंह नगर में 93 तथा उत्तरकाशी में 9 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में निकली समूह ग की भर्ती, जानें कब और कैसे करें आवेदन..
इस तरह आज 1292 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 352177 हो गया है जो बेहद चिंता का विषय है। राज्य में लगातार पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने तमाम जिलाधिकायों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दे दिए हैं। हिलवाणी भी आप सभी से अनुरोध करता है कि सतर्कता बरतें, सावधान रहें और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें।
यह भी पढ़े: आर्मी स्कूल ने मांगे TGT, PGT और PRT पदों पर आवेदन, 8700 पदों पर होगी भर्तियां..