आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…

0

उत्तराखंड: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में फिलहाल सबसे आगे आम आदमी पार्टी चल रही है। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों का चुनाव हुआ है उनको दिनेश मोहनिया ने बधाई दी। दूसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम हैं। आपको बता दें बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। फिलहाल कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी ने 42 प्रत्याशी घोषित किए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करने का पार्टी को नुकसान होता है या फायदा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में निकली समूह ग की भर्ती, जानें कब और कैसे करें आवेदन..

दूसरी सूची में जारी हुए 18 प्रत्याशियों के नाम
1. गुड्डू लाल – थराली(SC)
2. सुमंत तिवारी – केदारनाथ
3. अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी
4. नवीन पिरशाली – रायपुर
5.रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट
6. त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी
7. राजू मौर्य – डोईवाला
8. ममता सिंह – ज्वालापुर (SC)
9. मनोरमा त्यागी – खानपुर

यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल ने मांगे TGT, PGT और PRT पदों पर आवेदन, 8700 पदों पर होगी भर्तियां..

10. गजेंद्र चौहान – श्रीनगर
11. अरविंद वर्मा – कोटद्वार
12. नारायण सुराड़ी – धारचूला
13. प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट
14. तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर
15. सागर पांडेय – भीमताल
16. डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (SC)
17. जरनैल सिंह काली – गदरपुर
18. कुलवन्त सिंह (किच्छा)

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X