सावधान रहें… साइबर ठगों का नया हथियार बना टेलीग्राम, फंसने पर लुटना है तय..

0
Telegram-Hillvani-News

Telegram-Hillvani-News

टेलीग्राम टास्क साइबर ठगी का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। लालच और ज्यादा मुनाफे के चक्कर में फंसकर पढ़े लिखे लोग लाखों रुपये गंवा रहे हैं। शातिर ठग टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं। लिंक शेयर कर ज्यादा लाइक और शेयर करने का टास्क देते हैं। बदले में कुछ कमाई भी करवाते हैं और आपके बैंक खातों में ट्रांसफर भी करते हैं। बस यहीं से आपका लालच आपको उनके जाल में फंसा देता है। पहले आपको वीडियो लाइक और शेयर करने का भुगतान किया। आपका भरोसा जीतने के बाद शातिरों ने टास्क का तरीका बदल दिया। अब वह आपसे निवेश कराकर कुछ टास्क कराएंगे। आपकी रकम भी आपको बढ़ती हुई दिखाएंगे।

यह भी पढ़ेंः किसी व्‍यक्ति के नहीं दोनों हाथ, फिर भी बनेगा Aadhaar Card। जानिए कैसे होगा यह चमत्कार…

ठगी के नए-नए जाल बिछाए जाते हैं। Telegram becomes the new weapon of cyber thugs
लेकिन ईनाम की राशि बैंक में अटकने या अन्य तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए आपको आपकी रकम ट्रांसफर नहीं करते हैं। बदले में शातिर आपकी ईनामी राशि ट्रांसफर करने के लिए और रुपये की मांग करते हैं। जब तक आपको पता चलता है तब बहुत देर हो चुकी होती है। टेलीग्राम ऐप पर साइबर ठग सक्रिय हैं। यहां से ठगी के नए-नए जाल बिछाए जाते हैं। डिजिटल मार्केटिंग और वर्क फ्रॉम होम से ठगी की जा रही है। अधिकतर मामलों में ठगी की रकम लाखों में है। इसमें पढ़े लिखे लोगों को सबसे आसानी से फंसाया जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम और अधिक कमाई का लालच लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। सबसे पहले ठग टेलीग्राम यूजर्स की तलाश करते हैं और फिर उनको अलग-अलग लालच देकर अपने जाल में फंसाकर ठगी की घटनाएं की जाती हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 12वीं पास 7783 युवा बनेंगे नल जल मित्र..

इस तरह से फंसाते हैं साइबर ठग। Telegram becomes the new weapon of cyber thugs
1- आनलाइन जाब या पार्ट टाइम जाब का लालच देना।
2- कमीशन का लालच देकर रुपए ट्रांसफर करवाना।
3- क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर रुपये जमा कराना।
4- टेलीग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग चैनल बनाकर निवेश करवाना।
5- लाभ दिखाकर रुपये फर्जी बैंक खातों में जमा करवाना।
6- प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर रुपये जमा करवाना।
7- लाभ दिखाकर रुपये ब्लाक करके ग्रुप डिलीट कर देना।

यह भी पढ़ेंः ECIL Vacancy 2023: ECIL में इंजीनियरिंग वालों की बंपर नौकरी, डिप्लोमा और ग्रेजुएट वाले करें अप्लाई..

रुपए दोगुना का झांसा देकर लाखों की ठगी। Telegram becomes the new weapon of cyber thugs
ताजा मामला देहरादून से सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने दून निवासी एक व्यक्ति को टेलीग्राम एप के माध्यम से अधिक मुनाफे का झांसा देकर चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित परीक्षित कुमार निवासी सालावाला न्यू कैंट रोड ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी है कि आठ दिसंबर को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर आनलाइन मुनाफा कमाने का लालच दिया। व्यक्ति ने उनसे टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाया और इसके बाद रुपये निवेश करने को कहा। पहले 20 हजार रुपये का निवेश करवाया और इसके बदले 50 हजार रुपये देने का वादा किया। दूसरी किस्त में ठग ने 80 हजार रुपये निवेश करने को कहा। एक लाख रुपये जमा करवाने के बाद राशि दोगुना देने का झांसा देकर ठगों ने उनसे तीन लाख रुपये और जमा करवा दिए और चार लाख रुपये जमा करवाने के बाद पांच लाख रुपये और जमा करने को कहने लगे। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने और रुपये जमा करने से मना किया तो ठगों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से हटा दिया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Last Village of Tehri Garhwal: 18वीं सदी का जीवन जीने को मजबूर हैं गंगी गांव के ग्रामीण। इसे कहा जाता है “द लोन विलेज”

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X