2024 में लागू होगा नया ट्रैफिक प्लान, न्यू ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मिल सकती है मंजूरी। जानें क्या है..

0
Hillvani-Traffic-Plan-Uttarakhand

New traffic plan will be implemented in 2024: पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में नए साल में सुधार हो सकता है। इसके लिए अर्बन मोबिलिटी प्लान के तहत बनाए गए ‘देहरादून सिटी न्यू ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ लागू करने की तैयारी है। परिवहन विभाग संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में इस प्लान को रखेगा। आरटीए की मंजूरी के बाद इसे धरातल पर उतारा जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग पिछले एक साल से शहर के बेतरतीब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सिस्टम को सुधारने की कवायद कर रहा है। इसके लिए अर्बन मोबिलिटी प्लान के लिए ‘देहरादून सिटी न्यू ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ बनाया गया है। जिसे अब धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। इसे आरटीए की बैठक में रखा जाएगा। बैठक इसी महीने करवाने की तैयारी है। इसका एजेंडा तैयार करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः सावधान रहें… साइबर ठगों का नया हथियार बना टेलीग्राम, फंसने पर लुटना है तय..

ऑटो के लिए बनाए गए हैं तीन कॉरिडोर। New traffic plan will be implemented in 2024
ऑटो संचालन के लिए कॉरिडोर बनाए गए हैं। इसमें नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में 13 स्टैंड, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में सात और साउथ सेमीसर्कल कॉरिडोर में चार स्टैंड बनाए गए हैं। प्रत्येक स्टैंड से संचालित होने वाले ऑटो की संख्या भी की तय की गई है। ई रिक्शा के लिए भी 24 स्टैंड तैयार किए गए हैं।
क्या है नया ट्रांसपोर्ट सिस्टम। New traffic plan will be implemented in 2024
नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सिटी बस और मैजिक के रूट तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही स्टॉपेज भी तय किए गए हैं। सभी स्टॉपेज की जियो टैगिंग की गई है, ताकि वाहनों को ट्रैक किया जा सके और यात्रियों को ऐप आधारित सुविधा दी जा सके।
सुनील शर्मा, सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण का कहना है कि आरटीए की बैठक का एजेंडा तैयार किया जा रहा है, इसी महीने बैठक करवाने की तैयारी है। हमारा उद्देश्य ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार कर इसे बेहतर और आधुनिक बनाना है। शहर के बाहरी इलाकों में भी लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिले, इस पर भी विशेष फोकस है।

यह भी पढ़ेंः किसी व्‍यक्ति के नहीं दोनों हाथ, फिर भी बनेगा Aadhaar Card। जानिए कैसे होगा यह चमत्कार…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X