टिहरी की बेटी अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज में छाने को तैयार, 240 देशों में होगी रिलीज..

0

देवभूमि उत्तराखंड की बेटी स्वाति सेमवाल एक साथ 240 देशों पर छाएगी। स्वाति सेमवाल की इस दीपावली के मौके पर दस एपिसोड की अक्कड़-बक्कड़ रफू चक्कर वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो रही है। जो कि एक साथ 240 देशों में रिलीज होगी। जिसको लेकर उत्तराखंड में रहने वाली स्वाति की फैमिली के लिए ये दीपावली दोगुनी खुशी देने वाली हो गयी है। कोरोना जैसे विकट हालातों के बाद अमेज़न प्राइम जैसे बड़े प्लेटफार्म की ये सीरीज कल यानी 3 नवम्बर को रिलीज हो रही है। जिसमें स्वाति ने बेहद दमदार भूमिका निभाते हुए अपने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द 12 सौ पदों को भरा जाएगा, शुरू कर लें भर्ती की तैयारी..

Official Teaser- Youtube

बरेली की बर्फी और फन्ने खां फ़िल्म में एक्टर राजकुमार राव के अपोज़िट काम करने वाली स्वाति मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के थान गांव की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग देहरादून के मार्शल स्कूल से हुई है। स्वाति वर्ष 2007 में मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और इसके साथ ही उनका रुख बॉलीवुड की ओर हो गया था। इस दौरान स्वाति ने एक्टर, राइटर और डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। उत्तराखंड की स्वाति के सामने लीड रोल को लेकर कई ऑफर आए लेकिन उन्होंने हल्की छवि वाले किरदारों से हमेशा परहेज किया। यही वजह है कि लम्बे समय बाद उन्होंने लीड रोल के लिए एक दमदार महिला का किरदार चुना।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: सैनिक दीपावली मेले का हुआ समापन, बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे विजयपाल सजवाण..

स्वाति ने मुम्बई से ही कॉल पर बताया कि वे इस रिलीजिंग के दौरान उत्तराखंड आना चाहती थी लेकिन वह बेहद व्यस्त हैं। फुर्सत मिलते ही सबसे पहले अपने उत्तराखंड के लोगों को प्यार और सहयोग देने के लिए उनका उत्तराखंड आना होगा। स्वाति ने बताया कि 3 नवंबर को अमेजन प्राइम पर जो 10 एपिसोड की अक्कड़-बक्कड़ रफू चक्कर हिंदी वेब-सीरीज रिलीज हो रही है। उसमें वह एक ऐसी बैंक स्केमर की भूमिका निभा रही है जो कि एक गुंडी है और वसूली करती है। स्वाति ने कहा कि ये मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि कोरोना जैसे विकट हालातों के बाद अमेजन प्राइम जैसे सबसे बड़े प्लेटफार्म की वेब-सीरीज में उनको लीड रोल करने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: Health Tips: सुबह खाली पेट खाएं एक आंवला, होंगे चमत्कारी फायदे। पढ़ें सब कुछ..

अब कल ये वेब-सीरीज वर्ल्ड रिलीज हो रही है, जो कि उत्तराखंड के लिए बेहद शान की बात है। उनको पूरी उम्मीद है कि इस दमदार स्टार को हर कोई पसन्द करेगा। स्वाति ने बताया कि वे तो अपने उत्तराखंड का नाम देश-विदेश में रोशन कर ही रही हैं लेकिन उनकी माँ सरोजनी सेमवाल भी भाजपा पार्टी में बतौर महिला अध्यक्ष अपने राज्य के लिए काम कर रही हैं। वहीं पिता पीसी सेमवाल रिटायर्ड मेडिकल प्रोफ़ेशनल हैं। सिनमिट कम्युनिकेशन के ओनर दलीप सिंधी ने कहा कि वर्ष 2007 में मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने के साथ ही स्वाति का जो संघर्ष शुरू हुआ था वो अब सबके लिए मिसाल बन गया है। बताया कि मिस उत्तराखंड की अन्य कंटेस्टेंट को भी इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: क्यों PM Modi से मिलना चाहते हैं ऋषभ? 95 किमी दौड़कर मिलने पहुंचेंगे केदारनाथ..

1/5 - (2 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X