दुःखद हादसा: यहां कार दुर्घटना में शिक्षक पति पत्नी और बच्चे की मौत, 2 गंभीर घायल..

0

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जा रही एक कार नेशनल हाईवे में दुर्घटना का शिकार हो गई। इस कार में सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चुपकोट बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का गौरव: समाज सेवा की नई पहचान बचन सिंह रावत, जनहित कार्यों के लोग हैं मुरीद..

इस घटना में 36 वर्षीय कार चालक बलवंत जिमवाल उनकी पत्नी पूर्णिमा उम्र 32 वर्ष और 6 वर्ष का बेटा भाब्याश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार सुरेंद्र बहादुर और नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक जिमवाल परिवार मूल रूप से ओगला का रहने वाला है वर्तमान में जिला मुख्यालय के रई वार्ड में निवास कर रहा है। मृतक शिक्षक रानीखेत राजकीय इंटर कॉलेज बांसकोट में तैनात थे और उनकी पत्नी पिथौरागढ़ में ही गेस्ट टीचर थी। दीपावली मनाने के लिए परिजनों अपने परिवारजनों के पास हल्द्वानी आए थे और हल्द्वानी से वापस पिथौरागढ़ लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: 115 KM दौड़कर केदारनाथ पहुंचे ऋषभ, लेकिन नहीं मिल पाए PM Modi से..

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मृतकों और घायलों को बाहर निकालकर घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। घायल सुरेंद्र सेना और नवनीत एसएसबी के जवान बताए जा रहे हैं फिलहाल इन दोनों घायलों का मृतक परिवार जनों से कोई संबंध निकलकर सामने नहीं आया है।अनुमान लगाया जा रहा है कि घायलों द्वारा कार से लिफ्ट मांगी गई होगी फिलहाल इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: गर्व: नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 से सम्मानित होंगे कर्नल अमित बिष्ट, अबतक 35 चोटियां की हैं फतेह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X