जज्बे को सलाम: 115 KM दौड़कर केदारनाथ पहुंचे ऋषभ, लेकिन नहीं मिल पाए PM Modi से..

0

रुद्रप्रयाग: रन फॉर हिल्स फाउंडेशन के सहयोग से पहाड़ की प्रतिभा को विश्व स्तर तक फैलाने के लिए पहाड़ी धावक ऋषभ मिंगवाल ने रुद्रप्रयाग कोटेश्वर महादेव मन्दिर से केदारनाथ मन्दिर तक दौड़ने का मन बनाया और जिसके लिए रन फॉर हिल्स फाउंडेशन का पूरा सहयोग रहा। ऋषभ मिंगवाल ग्राम कोठगी जिला रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है जो की वर्ष 2019 में प्रथम बार चिरबटिया पर्वतीय मानसून हाफ मैराथन में 5 किलोमीटर की दौड़ मे प्रतिभाग किया था, जिसमें की प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके बाद लगातार रन फॉर हिल्स फाउंडेशन से रनिंग ट्रेनिंग में आकर प्रशिक्षण लिया।

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, खरसाली में होंगे मां के दर्शन..

ऋषभ मिंगवाल का सपना भारतीय थल सेना में जाकर देश की सेवा करने का है इससे पहले ऋषभ 2020 मे चिरबटिया पर्वतीय मानसून हाफ मैराथन मे 21 किलोमीटर की दौड़ करके 5वां स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद कड़ी मेहनत करके गढ़वाल टेम्पल रन में लगातार दौड़ कर 8 घंटे 45 मिनट में 85 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद ऋषभ ने कोटेश्वर से केदारनाथ दौड़ करके देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने व उनको जनपद रुद्रप्रयाग में बच्चो की प्रतिभा को देश के सामने लाने को लेकर स्पोर्ट कॉलेज के सम्बन्ध में निवेदन करना चाहता था।

यह भी पढ़ें: खुलासा: पिता ने ही दी थी बेटी को मारने की सुपारी, 10 लाख में तय हुआ था सौदा। पढ़ें पूरा मामला..

यह भी पढ़ें: गर्व: नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 से सम्मानित होंगे कर्नल अमित बिष्ट, अबतक 35 चोटियां की हैं फतेह..

परन्तु उन्होंने दौड़ तो पूरी की परन्तु प्रधानमंत्री जी से मिलने का सपना पूरा ना हो सका जिसके बाद उस 115 किलोमीटर की दौड़ को भगवान केदारनाथ को समर्पित की। ऋषभ ने सुबह 4:00 बजे कोटेश्वर से दौड़ शुरू की और पहला फ़ूड पॉइंट गुप्तकाशी 8:25 बजे पर पहुंचकर नास्ता किया फिर 9:18 बजे पर दौड़ना शुरू किया और 1:18 बजे पर गौरीकुंड पहुंच कर दोपहर का भोजन किया। उसके बाद 2:40 बजे पर दौड़ना शुरू किया और 5:28 बजे बाबा केदारनाथ मन्दिर पहुंचकर दौड़ समाप्त की। हम धावक के जज्बे को सलाम करते हैं भले ही ऋषभ प्रधानमंत्री मोदी दे अपनी मन बात न कह पाए हों लेकिन केदार बाबा उनकी मुराद जरूर पूरी करेंगे।

यह भी पढ़ें: राहत: दीवाली के बाद मुख्यमंत्री धामी का तोहफा, पेट्रोल डीजल में दी और रियायत..

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2021: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच केदारनाथ के कपाट बंद, हज़ारों श्रद्धालु बने साक्षी..

पिछली खबर भी पढ़ें: क्यों PM Modi से मिलना चाहते हैं ऋषभ? 95 किमी दौड़कर मिलने पहुंचेंगे केदारनाथ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X