सनसनीखेज मामलाः सेना भर्ती का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ छल, प्रशिक्षु को स्टेरायड दे रहा था PTI..

0
Uttarakhand- steroids-Hillvani News

Uttarakhand- steroids-Hillvani News

सेना भर्ती का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को स्टेरायड के इंजेक्शन देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला तब खुला जब एक प्रशिक्षु का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इधर आरोपित अस्थायी पीटीआइ के विरुद्ध केंद्र संचालक ने कोतवाली में तहरीर दे दी है और पुलिस जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फौज में भर्ती होकर देशसेवा का सपना संजोए युवाओं को प्रशिक्षित करने को रानीखेत में एक प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहा है। यहां विभिन्न क्षेत्रों से युवा प्रशिक्षण लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथः घोड़े-खच्चर को जबरन पिलाई जा रही सिगरेट, नशा करवाकर उठवाया जा रहा बोझ। दर्ज हुआ मुकदमा

केंद्र संचालक के अनुसार हल्द्वानी निवासी मुख्य पीटीआइ मनीष गोस्वामी का स्वास्थ्य खराब होने पर बीती 10 मई को छुट्टी पर गए थे। जिसके बाद ट्रेनिंग प्रभावित न हो, इसके लिए उसने रवींद्र कुमार नामक एक पूर्व खिलाड़ी को कुछ दिनों के लिए पीटीआइ की जिम्मेदारी सौंपी। बीते 18 जून को रामनगर निवासी एक प्रशिक्षु का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। उसे नागरिक चिकत्सालय में भर्ती कराया गया। केंद्र संचालक के मुताबिक इस बीच मुख्य प्रशिक्षक मनीष भी लौट आया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महिलाओं-लड़कियों के हेयर कट और फेशियल नहीं करेंगे पुरुष, इन पर भी पूर्ण प्रतिबंध..

अन्य प्रशिक्षु युवाओं से पूछताछ पर चौंकाने वाली बात सामने आई। पता लगा कि अस्थायी पीटीआइ युवाओं को ताकत और स्टेमिना बढ़ाने को स्टेरायड के लिए उकसाता था। उसने इंजेक्शन के रुपये भी लिए। अंदेशा जताया कि इंजेक्शन लेने के बाद ही प्रशिक्षणार्थी का स्वास्थ्य खराब हुआ। तभी से अस्थायी पीटीआइ बगैर सूचना चलता बना। वहीं बीमार प्रशिक्षु को उसके पिता के सुपुर्द कर बीती 20 जून को केंद्र संचालक की ओर से कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहली तिमाही में बजट खर्च में फिसड्डी साबित हुए ये विभाग, बेहद सुस्त रफ्तार..

वहीं हेमचंद्र पंत, कोतवाल ने कहा कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित को कोतवाली बुलवाया गया है। जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी। हमारी अपील है कि सेना व फोर्स में भर्ती होने के लिए युवा कड़ी मेहनत करें। स्टेरायड व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन क्षणिक लाभ तो देता है लेकिन यह घातक हैं। इनसे लाभ कम नुकसान ही होता है। युवा किसी के बहकावे में आकर जीवन से खिलवाड़ न करें।

यह भी पढ़ेंः CM धामी भ्रष्टाचार पर सख्त। 4 मामलों में 5 अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी, जांच के आदेश दिए..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X