उत्तराखंडः पहली तिमाही में बजट खर्च में फिसड्डी साबित हुए ये विभाग, बेहद सुस्त रफ्तार..

0
amount of money. Hillvani News

amount of money. Hillvani News

राज्य के विकास की रफ्तार को तेजी देने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष के शुरू होने से पहले ही विभागों को समयबद्ध बजट खर्च के निर्देश दिए थे। वह हर महीने आय और व्यय की समीक्षा भी कर रहे हैं। लेकिन वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही चेताने के बावजूद अधिकांश विभाग पहली तिमाही में बजट खर्च के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं। इतना ही नहीं, 29 विभागों ने तो पूंजीगत मद में किए गए वित्तीय प्रावधान (24659.37 करोड़ रुपये) के सापेक्ष एक रुपया भी जारी नहीं किया। वहीं धामी सरकार ने सितंबर तक 50 प्रतिशत धनराशि खर्च का लक्ष्य बनाया है।

यह भी पढ़ेंः CM धामी भ्रष्टाचार पर सख्त। 4 मामलों में 5 अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी, जांच के आदेश दिए..

अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद बर्द्धन ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। जून माह के पहले हफ्ते तक अधिकांश विभागों का पूंजीगत खर्च शून्य था। केंद्र सहायतित, बाह्य सहायतित, नाबार्ड योजनाओं के खर्च की प्रगति से ये तथ्य सामने आए हैं। ज्यादातर विभागों के खराब प्रदर्शन से नाराज एसीएस ने सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों को पत्र जारी किया है। पत्र में उन्होंने चिंता जाहिर कर लिखा है यह स्थिति बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है और वित्तीय अनुशासन की दृष्टि से उचित भी नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने स्तर पर बैठक कर तिमाही और वार्षिक आधार पर खर्च की रणनीति तैयार करें। उन्होंने आगाह किया कि वह जल्द ही विभागों की फिर से समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः हैवान बाप की दूसरी शादी में बाधा बनी बेटियां, तो गला घोंटकर दी दर्दनाक मौत..

यह विभाग वित्त खर्च करने में फिसड्डी
वित्त की धानराशि जारी करने में फिसड्डी विभागों में आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा, वन, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी, गन्ना एवं चीनी, श्रम एवं रोजगार, सैनिक कल्याण, राजस्व एवं सामान्य प्रशासन, उद्योग, प्राथमिक शिक्षा, आयुष, राज्य कर, अग्निशमन पुलिस, लोक सेवा आयोग, राज्य कोषागार, सूचना, पीआरडी, होमगार्ड, डेयरी, प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, एनसीसी व मंत्रिपरिषद् आदि के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ जा रहे यात्रियों की कार मलेथा-टिहरी हाईवे पर हुई दुर्घटनाग्रस्त। एक बुजुर्ग की मौत, सात घायल।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X