उत्तराखंडः महिलाओं-लड़कियों के हेयर कट और फेशियल नहीं करेंगे पुरुष, इन पर भी पूर्ण प्रतिबंध..

0
Hair-Cut-Hillvani-News

Hair-Cut-Hillvani-News

उत्तरकाशी के पुरोला में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस अभी भी प्रयासरत है। इस संबध में पुरोला के नए थानाध्यक्ष ने बीते बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल की बैठक ली थी। बैठक में वार्ता के बाद पुलिस ने निर्णय लिया है कि हेयर कटिंग और ब्यूटी पार्लर में पुरुष कर्मचारी महिलाओं की हेयर कटिंग और फेशियल नहीं करेंगे। नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापार मंडल और पुलिस के बीच हुई बैठक में ये मुद्दा उठा। मुस्लिम समेत सभी स्थानीय व्यापारियों ने इस निर्णय पर अपनी सहमति दी है। पुरोला में 26 मई को नाबालिग लड़की को भगाने की घटना सामने आने के बाद जिले में काफी तनावपूर्ण माहौल हो गया था। लगभग तीन सप्ताह तक इस मामले को लेकर पुरोला, बड़कोट और चिन्यालीसौड़ सहित जनपद के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होते रहे। इस दौरान कई मुस्लिम व्यापारी वहां से दुकानें छोड़ कर चले गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहली तिमाही में बजट खर्च में फिसड्डी साबित हुए ये विभाग, बेहद सुस्त रफ्तार..

सैलून में पुरुष नहीं काटेंगे महिलाओं के बाल
शांति बहाली के बाद से पुरोला में जनजीवन पटरी पर आ गया है और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी नियमित रूप से खुल रहे हैं। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैलून और ब्यूटी पार्लर में पुरुष कर्मचारियों के काम करने का मुद्दा उठा। वार्ता के बाद पुलिस ने निर्णय लिया कि पुरोला में किसी भी हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर में पुरुष कर्मचारी महिलाओं की हेयर कटिंग नहीं करेंगे और न ही महिलाओं की फेशियल करेंगे। पुलिस के इस निर्णय पर मुस्लिम और सभी स्थानीय व्यापारियों ने सहमति दी है।

यह भी पढ़ेंः CM धामी भ्रष्टाचार पर सख्त। 4 मामलों में 5 अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी, जांच के आदेश दिए..

फेरी वालों के प्रवेश पर भी पूर्ण प्रतिबंध
वहीं दूसरी ओर पुरोला बाजार में 22 मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी बंद पड़ी दुकान खोल ली है। तनाव भरे माहौल के दौरान पुरोला से दुकानें खाली कर गए 14 मुस्लिम व्यापारी भी वापस पुरोला लौटना चाहते हैं। इसके लिए कुछ व्यापारियों ने दुकानों की तलाश शुरू कर दी है। बैठक में नवनियुक्त थानाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने मुस्लिम व्यापारियों को दुकान में काम करने वालों का सत्यापन कराने के साथ ही प्रतिष्ठान पर सही नाम-पता लिखा बोर्ड और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बाहरी व्यापारियों और रेहड़ी-फेरी वालों को किसी भी व्यक्ति को अपने साथ नहीं रखने की हिदायत दी। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष से नगर में गश्त बढ़ाने, नशे पर लगाम लगाने, अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की नियमित चेकिंग करने को कहा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः हैवान बाप की दूसरी शादी में बाधा बनी बेटियां, तो गला घोंटकर दी दर्दनाक मौत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X