अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने की प्रेस वार्ता, विकास कार्यों का दिया ब्यौरा। सभासदों का किया आभार व्यक्त..

0

उत्तरकाशी: नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने 3 सालों में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखते हुए आने वाले 2 वर्षों के कार्यकाल में नए मॉडल के साथ उत्तरकाशी नगर को स्थाई बस अड्डा व पार्किंग की सहूलियत देने का वादा किया। वहीं प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि बतौर नगर पालिका अध्यक्ष उनके द्वारा किए गए कार्य नगर की मांग के अनुरूप किए गए है। और आने वाले आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है तो ऐसे में विकास कार्यों का होना चुनौतीपूर्ण रहेगा किन्तु इस सबके अलावा वर्तमान बोर्ड 2 वर्षों में सुंदर उत्तरकाशी व स्वच्छ उत्तरकाशी मॉडल की ओर कार्य कर नगर की बदहाली को दूर करने का प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें: मौसम अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी, जानिए अपने जनपद के अगले 5 दिनों का हाल..

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टी में रहकर कार्य करना नगरपालिका के समकक्ष काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इन चुनौतियों को पूर्ण करने में उनके बोर्ड ने उनका डटकर साथ दिया। जिसके फलस्वरूप उत्तरकाशी नगर में विकास कार्य हुए। साथ ही उन्होंने नगर वासियों से निवेदन किया कि आने वाले समय में अपनी मांगों के अनुरूप नगर के विभिन्न वार्डों में होने वाले कार्यों का लिखित ब्यौरा पालिका को दें। जिसे भविष्य के बोर्ड में रखकर उन कार्यों पर कार्य किया जाए। वहीं इस उपलक्ष्य में उन्होंने समस्त वार्ड सभासदों को उपहार भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान पत्रकार के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्या नौकरी के सपने का रोड़ा बनेगा कोरोना? इन परीक्षाओं पर छा सकता है संकट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X