सावधान: प्रदूषण और ठंड से कोरोना का खतरा, एम्स ऋषिकेश ने दी चेतावनी। आज मिले इतने संक्रमित..
ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और खतरनाक स्तर तक बढ़े प्रदूषण के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा भी ओर बढ़ेगा। ऐसे में मास्क पहनने और हाथ धोने की आदत को दिनचर्या में शामिल करना ही बचाव का एकमात्र उपाय है।
Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।
वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। तापमान तीन डिग्री के न्यूनतम स्तर तक गिरने की संभावना है। दीपावली के दौरान पटाखों के कारण हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। एम्स ऋषिकेश के सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि ठंड और प्रदूषण का असर श्वसन तंत्र पर पड़ता है। कोरोना का वायरस भी सीधा फेफड़ों पर हमला बोलता है। दीपावली के बाद उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में प्रदूषण बड़े पैमाने पर बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: विजयपाल सजवाण का BJP में जाने की अटकलों पर लगा विराम, बताया अफवाह..
ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक
मौसम विभाग ने ला नीना के कारण से कड़ाके की ठंड के दिनों बढ़ोत्तरी की बात कही है। ऐसे में ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक और कोविड नियमों की अनदेखी से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि लोग मास्क और सतह को छूने के बाद हाथ धोने को लेकर लापरवाह हो गए हैं। डॉ. संतोष पंत ने कहा टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना बहुत जरूरी है। मास्क कोरोना के संक्रमण और प्रदूषण दोनों से बचाएगा। उन्होंने बताया आने वाले दिनों में सर्दी जुकाम के मामले भी बढ़ेंगे। अगर सर्दी जुकाम के लक्षण दिखे तो लोग ये भूल न करें उनको वैक्सीन लगी है, इसलिए कोरोना नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट: हिटमैन के कप्तान बनते ही टीम इंडिया से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, इनको मिला मौका..
बुधवार को आठ नए संक्रमित मिले, घटकर 142 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
बीते 24 घंटे में प्रदेश में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 10 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 142 हो गई है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 150 सक्रिय मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 12518 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आठ जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में एक-एक , देहरादून में तीन और नैनीताल में दो संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: बहु-उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, विभिन्न विभागों द्वारा कई लोग हुए लाभांवित..
संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत पहुंची
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343974 हो गई है। इनमें से 330273 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7402 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: संदेश: हरदा ने खेला 9 संकल्प का दांव, संकल्पों में उत्तराखंडियत की बात। क्या हैं जानिए..
यह भी पढ़ें: हंगामा: बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेता आमने सामने, लगाए आरोप। खूब हुई तू तू मैं मैं…
यह भी पढ़ें: Viral Video: गढ़रत्न नेगी दा और जागर सम्राट भरतवाण के साथ मुख्यमंत्री ने गाया बेडू पाको बारामासा गीत..