पहली बार पर्यटकों के लिए खुलेगा जनक ताल ट्रैक..

0

उत्तरकाशीः ट्रेकिंग के शौकीन लोगों को उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से अच्छी खबर है। पहली बार जनक ताल ट्रैक पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। अभी तक इस ट्रैक का प्रयोग आईटीबीपी व सेना करती रही है। जिला प्रशासन ने जनक ताल ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोले जाने की योजना तैयार की है। इसे एक अप्रैल से खोला जा रहा है। लेकिन ट्रैक इनर लाइन में होने के वजह से यहां ट्रैकिंग के लिए पर्यटकों को पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों होती है? कान पकने की समस्या। जानें कारण, लक्षण और इसके घरेलू उपचार..
12 किमी का है जनक ताल ट्रैक
बता दें कि जनक ताल ट्रैक जादुंग गांव से शुरू होता है। जो कि करीब 12 किमी का है। ट्रैक के बेस कैंप के रूप में जादुंग गांव को विकसित किया जाएगा। जनक ताल ट्रेक पर्यटकों के लिए खोले जाने से एस्ट्रोनॉमी के शौकीनों को भी फायदा मिलेगा।
विभिन्न प्रजाति के जानवरों का होगा दीदार
जनक ताल ट्रेक पर पर्यटकों को गंगोत्री नेशनल पार्क में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के जानवरों का दीदार होगा। बता दें कि पार्क में भरण, ब्राउन बीयर, हिम तेंदुआ, काला भालू, कस्तूरी मृग आदि का प्रजातियां पाई जाती हैं। जिससे ट्रेक और भी रोमांच भरा होगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इन गलतियों के चलते रद्द हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस। पढ़ें पूरी खबर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X