ECIL Vacancy 2023: ECIL में इंजीनियरिंग वालों की बंपर नौकरी, डिप्लोमा और ग्रेजुएट वाले करें अप्लाई..
ECIL Vacancy 2023: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की ओर से अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। यह भर्ती ग्रेजुएट इंजीनियर एवं डिप्लोमा/ टेक्नीशियन पदों पर निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी की लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर खुद को रजिस्टर करें और उसके बाद www.ecil.co.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तक भरा जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले भर्ती के लिए तय की गयी योग्यता अवश्य चेक कर लें।
यह भी पढ़ेंः लोकतांत्रिक संस्थाओं पर लगातार बढ़ रहे हमले : प्रशांत भूषण..
ECIL Vacancy 2023: पात्रता एवं मापदंड
ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने बीई/ बीटेक उत्तीर्ण किया हो। डिप्लोमा/ टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 31 दिसंबर 2023 को ध्यान में रखकर 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हाथ और पैरों की खून की नसों की बीमारियो की जांच हेतु निःशुल्क उपचार उपलब्ध है..
ECIL Vacancy 2023: भर्ती विवरण
यह भर्ती कुल 363 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। इसमें से ग्रेजुएट इंजीनियर के 250 पदों और डिप्लोमा/ टेक्नीशियन के 113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ECIL Vacancy 2023: जरूरी तारीख
आवेदन की शुरुआत- 5 दिसंबर 2023
आवेदन की आखिरी तारीख- 15 दिसंबर 2023
ECIL Vacancy 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
जो भी उम्मीदवार अप्लाई करेंगे उन्हें मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। मेरिट डिप्लोमा और डिग्री में प्राप्त की गई अंक के आधार पर बनाए जाएगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः घास काटती महिला को खा गया तेंदुआ.. ऐसी हालत में मिली लाश, ग्रामीणों में भय का माहौल..
इस भर्ती में चयनित होने के लिए जो उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में फॉर्म भर लेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया 21 एवं 22 दिसंबर 2023 को संपन्न करवाई जाएगी। इसके बाद 31 दिसंबर 2023 तक चयनित उम्मीदवारों की ज्वॉइनिंग फॉर्मेलिटीज पूरी की जाएंगी। इस भर्ती के लिए ट्रेनिंग 1 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के संवाद को सुन गदगद हुए ग्राम कोट के ग्रामीण..
ECIL Vacancy 2023: इस स्टेप बाय स्टेप तरीके से करें अप्लाई
स्टेप 1- आवेदन के लिए सबसे पहले www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 2- रजिस्ट्रेशन के बाद ECIL की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 3- जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट कर दें।
स्टेप 4- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस भर दें।
स्टेप 5- अंत में भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें।