प्रधानमंत्री के संवाद को सुन गदगद हुए ग्राम कोट के ग्रामीण..

0
villagers of Kot village hear the Prime Minister's dialogue

Villagers of Kot village hear the Prime Minister’s dialogue : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए देशभर के अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से वर्ष-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी से सहयोग देने का आह्वान किया। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जनपद का मुख्य कार्यक्रम विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढिए : उत्तराखण्ड राज्य अटल जी ने बनाया और मोदी जी ने इसे संवारा है, उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है- गृह मंत्री अमित शाह..

रुद्रप्रयाग विधायक ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग | villagers of Kot village hear the Prime Minister’s dialogue


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कोट गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के विजन-2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई।


ग्राम प्रधान कोट सुमन देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक रसायन वितरण, कृषि संयत्र, किसान क्रेडिट कार्ड व इससे मिलने वाली ऋण सहित सिंचाई टैंक, सिंचाई पाइप, कृषि घेरबाड़ निर्माण, आत्मा योजना के तहत कृषकों हेतु की जाने वाली गतिविधियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं ग्राम विकास अधिकारी अजय भट्ट ने ग्राम्य विकास विभाग की मुख्य योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) आदि की जानकारी से अवगत कराया।

उद्योग विभाग के प्रतिनिधि सुनील भट्ट ने स्वरोजगार हेतु उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण संबंधी प्रक्रिया, मिलने वाली सब्सिडी व अन्य आवश्यक जानकारियां साझा की। वहीं मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत ने किया।

विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई | villagers of Kot village hear the Prime Minister’s dialogue

कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों को क्रीप कंपनी द्वारा ड्रोन के माध्यम से कृषि की रक्षा हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का तरीका समझाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिला उद्योग केंद्र, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, कृषि विभाग आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि निदेशक भारत सरकार शकुन प्रदासानी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा श्री बाचस्पति सेमवाल, गौरव चैधरी, प्रधान क्वांली संजय चैधरी, दिउली अजय चैधरी, लदोली श्रीमती सीता देवी, कोदिमा श्रीमती हेमा देवी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विमल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गणेश डिमरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

वड़ी संख्या मे मौजूद रहे युवा ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रसार को सुना | villagers of Kot village hear the Prime Minister’s dialogue

जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इण्टर कॉलेज कोठगी मे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कार्य आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे क्षेत्र के कोठगी, मदोला, भटवाड़ी, छिनका, आदि गाँवों की महिलाए, पुरुष, युवा बड़ी संख्या मे मौजूद रहे,सभी ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रसार को सुना.कार्य क्रम को सफल बनाने की शपथ भी ली। वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों मे उत्साह देखा गया, सभी ने केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर खुशी भी जाहिर की।
इस अवसर पर,भाजपा के जिला महामंत्री एंव जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, रोशन झा, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेन्द्र नेगी, मनरेगा सहायक आनन्द सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र जग्गी, प्रधान मदोला रोशनी देवी, प्रधान छिनका देवेन्द्र सिंह नेगी, महिला मंगल कोठगी की महिलाओं सहित अन्य गाँवों की महिलाएं व युवा मौजूद रहे।

ये भी पढिए : मंत्री अग्रवाल ने इनवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में निवेशकों को इन्फास्ट्रक्चर पर संबोधन दिया..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X