टिकटों को लेकर दिल्ली में हंगामेदार रही कांग्रेस की बैठक, ये नेता आमने सामने..

0
Hillvani-Congress-Uttarakhand

Hillvani-Congress-Uttarakhand

उत्तराखंड: उत्तराखंड कांग्रेस में टिकटों को लेकर गर्मा-गर्म बहस जारी है। पिछले दो दिनों से दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक चल रही है, मगर अभी तक कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है। कहा जा रहा है की हरदा प्रीतम की चाहत के चलते 25 सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। सूत्रों के मुताबिक 45 प्रत्याशियों के नाम तकरीबन तय कर लिए गए हैं। शुक्रवार को और 10 नाम यानी करीब 55 सीटों पर सहमति बनाने के संकेत हैं। वह नाम आज या कल सीईसी की बैठक में जाऐंगे। रविवार को पहली सूची जारी होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, आज 3 संक्रमितों की मौत..

आपको बता दें कि बैठक से पहले कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि कई सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिये है। 15 जनवरी तक पहली सूची जारी कर दी जाएगी। मगर अब कहा जा रहा है कि पहली सूची रविवार को जारी होगी। शनिवार को सूची जारी करने से कांग्रेस परहेज कर रही है। दो दिन से दिल्ली में जारी बैठक में टिकटों को लेकर भारी गहमा-गहमी भी जारी है। हर कोई अपने समर्थक को टिकट दिलाने के लिए अड़ा हुआ है। फिलहाल 25 सीटों पर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बताई जा रही है। 15 सीटों पर हरीश रावत व प्रीतम सिंह आमने-सामने बताए जा रहें है।

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी..

कुछ सीटों पर कांग्रेस को स्थानीय बनाम पैराशूट पर बगावत का सामना करना पड़ सकता है। जिनमें सहसपुर, रायपुर, मसूरी कैंट, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, यमुनोत्री, नैनीताल, बाजपुर, गदरपुर, धनौल्टी, यमकेश्वर और चौबट्टाखाल आदि विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को भारी उलझन का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अश्वनी पांडे व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व सीएम हरीश रावत दावा कर रहें है कि 55 नाम तय कर लिये गये है, मगर पार्टी तय नामों पर पिछले दो दिनों से मंथन ही कर रही है।

यह भी पढ़ें: हरक को लेकर विधायक का बयान हो रहा वायरल, आखिर क्यों? सुने क्या बोले..

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तय किये गये नामों का पैनल कल या आज केंद्रीय चुनाव समिति के सामने जाएगा। सीईसी की बैठक के बाद ही कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी।
इन सीटों पर है घमासान
कांग्रेस में जिन सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है उनमें रामनगर, सहसपुर, मसूरी, रायपुर, डोईवाला, कैंट, धनौल्टी, यमुनोत्री, पुरोला, हरिद्वार ग्रामीण, यमकेश्वर, चौबट्टाखाल लेंसडाउन, रूद्रप्रयाग, नैनीताल आदि सीटें शामिल है।

यह भी पढ़ें: जब फ़िल्म के फ्लॉप होने की वजह से ऋषि कपूर को मिली थी सबसे बड़ी हिट..


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X