पहले क्या दबाएं क्लच या ब्रेक? बड़ा है कंफ्यूजन, क्या है गाड़ी रोकने का सही तरीका?
Clutch first or brake first: कार चलाएंगे तो ब्रेक का इस्तेमाल करना ही होगा। ब्रेक लगाएंगे तो उसके साथ क्लच का यूज भी होता ही है। परंतु एक सवाल काफी आम है और ड्राइविंग सीखने वालों को सबसे पहले इसी के बारे में बताया भी जाता है। सवाल है कि पहले क्लच को दबाना चाहिए या ब्रेक? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब एक वाक्य में नहीं दिया जा सकता। कभी पहले ब्रेक पैडल प्रेस करना होता है तो कभी क्लच वाला पैडल। यह स्पीड के हिसाब से तय होता है। बहुत से ड्राइवर इस बात को इग्नोर कर देते हैं। इग्नोर करने का परिणाम होता है, इंजन का जाम होना या फिर क्लच प्लेट जल्दी घिस जाती है। यदि आप एक परफेक्ट ड्राइवर बनना चाहते हैं तो इसे पूरा जरूर पढ़ लीजिए। आप इसे उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, जो अकसर गलत तरीके से ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी..
सबसे पहले क्लच का काम समझिए। Clutch first or brake first
सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि क्लच का काम क्या है? क्लच का काम पहियों को गियरबॉक्स की पकड़ से आजाद कराने का है। क्लच दबाने पर गाड़ी के पहिये अपने आप मूव करते हैं, इन पर गियर का कोई असर नहीं होता। अगर आप क्लच दबाए बिना गाड़ी को रोकते हैं तो गाड़ी जाम हो जाएगी और इंजन के साथ-साथ क्लच और ट्रांसमिशन भी डैमेज हो सकता है। बता दें कि कार इसलिए जाम हो जाएगी, क्योंकि क्लच और इंजन में तालमेल नहीं रहेगा। ब्रेक लगाने पर कार रुकना चाहेगी, मगर कार का इंजन उसे चलते रहने के लिए मजबूर करेगा। क्योंकि इस दौरान आप रेस भी नहीं दे रहे होंगे तो इंजन की ताकत कम पड़ती जाएगी और फिर इंजन के दम तोड़ते ही कार जाम हो जाएगी। तो क्लच का काम महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे कब और कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ये 100 साल से भी पुराना बाजार होगा शिफ्ट, इस ले-आउट पर काम शुरू..
कम स्पीड हो तो पहले क्या? Clutch first or brake first
गाड़ी की स्पीड यदि गियर की निम्नतम स्पीड (जिस गियर में गाड़ी चल रही हो) से कम हो तो आपको पहले क्लच दबाना होगा। आपका सवाल हो सकता है कि किसी गियर की न्यूनतम स्पीड कैसे चेक करें? तो बता दें कि रेस दिए बिना किसी गियर में गाड़ी जिस स्पीड पर चल सकती है, वह उस गियर की न्यूनतम स्पीड होगी। ऐसी स्थिति तभी बनती है, जब भरे ट्रैफिक में गाड़ी ड्राइव करनी हो। ज्यादा ट्रैफिक की स्थिति में गाड़ी की स्पीड पहले गियर की न्यूनतम स्पीड से भी कम हो जाती है। उदाहरण के लिए पहले गियर की न्यूनतम स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटा है और आप 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से कार चला रहे हैं। कम स्पीड से पहले ब्रेक लगाने से गाड़ी रुकने और जाम होने का डर रहता है। इसलिए आपको पहले क्लच दबाना चाहिए, ताकि इंजन ट्रांसमिशन पर निर्भर न रहे। बाद में ब्रेक लगा दें।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः प्राइमरी के कई सहायक अध्यापकों को लगा झटका, पढ़ें क्या है पूरा मामला..
अगर एकाएक ब्रेक लगाना हो तो? Clutch first or brake first
गाड़ी भाग रही हो और सामने कोई आ जाए तो इमरजेंसी में ब्रेक लगानी ही होगी। ऐसी स्थिति में आपको ब्रेक और क्लच दोनों एकसाथ दबाने चाहिए। क्लच दबाने से पहिए गियरबॉक्स से फ्री हो जाएंगे और ब्रेक दबाने से आप गाड़ी को वहीं रोक पाएंगे। रेस से आपका पैर ऑटोमेटिकली हट चुका होगा तो स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे।
तेज चल रही गाड़ी को रोकना हो तो? Clutch first or brake first
यदि आप काफी स्पीड पर चल रहे हैं और स्पीड को कुछ कम करना चाहते हैं तो आपको ब्रेक पर पैर रखना होगा। यदि इसी बीच आपने सोचा कि कार को रोकना है तो ब्रेक पर पैर रखे रहना होगा। जब स्पीड गियर की न्यूनतम स्पीड से कम हो जाए तो क्लच भी दबाना होगा ताकि गाड़ी जाम न हो जाए।
थोड़ा धीमा करके फिर तेज करना हो तो? Clutch first or brake first
यदि आप तेज स्पीड पर चल रहे हैं और आप चाहते हैं कि स्पीड को थोड़ा कम करके फिर से बढ़ाना है तो केवल ब्रेक का इस्तेमाल करना होगा। इसका मतलब ये है कि यदि आप गियर की न्यूनतम स्पीड से ऊपर चल रहे हैं तो क्लच दबाने की जरूरत नहीं है। आप ब्रेक लगाकर स्पीड घटा सकते हैं और फिर से रेस पर पैर रखकर स्पीड बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड का सीमांत गांव पिनस्वाड, जहां प्रकृति के हैं सबसे सुंदर दृश्य। यहां अब तक कोई नहीं पा सका सरकारी नौकरी..