Uttarakhand Weather: पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी..

0
hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का सितम जारी है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, अब लोगों को अलाव का ही सहारा है। उधर, पाले ने भी परेशानी बढ़ाई हुई है। पहाड़ी इलाकों में वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क तो रहेगा, लेकिन शीतलहर के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम के समय ठंड सताएगी। इसके अलावा दोनों समय के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, चार धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों के तापमान में पड़ता है। शीतलहर के चलने से सुबह-शाम के साथ दिन के तापमान में भी असर देखने को मिलता है। तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। यही वजह है कि मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरे की चादर लोगों को परेशान कर रही है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कोहरा छा रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ये 100 साल से भी पुराना बाजार होगा शिफ्ट, इस ले-आउट पर काम शुरू..

आपको बता दें कि प्रदेश भर में दिसंबर महीने में साल 2014 में रिकॉर्ड बर्फबारी हुई थी। इस साल पूरे राज्य में 24 इंच बर्फबारी दर्ज की गई थी। इससे पहले साल 2005 में 3.8 इंच बर्फबारी हुई थी। जबकि बीते साल नवंबर और दिसंबर के महीने में न के बराबर बर्फबारी देखने को मिली थी। इसकी बड़ी वजह विंटर बारिश का कम होना बताया गया था। वहीं बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 18 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि बीते कुछ दिनों से ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर चलेगी। इससे तापमान में असर पड़ेगा। दिन के मुकाबले रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके अलावा इस साल सर्दियों में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः प्राइमरी के कई सहायक अध्यापकों को लगा झटका, पढ़ें क्या है पूरा मामला..

मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिली रह सकती है। पहाड़ में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। अधिकतर क्षेत्रों में तापमान में तेजी से गिरावट आने के आसार हैं। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। हालांकि, शुक्रवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली। आसमान में बादल मंडराने लगे और सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई। पहाड़ से लेकर मैदान तक शाम को तापमान में तेजी से गिरावट आने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड का सीमांत गांव पिनस्वाड, जहां प्रकृति के हैं सबसे सुंदर दृश्य। यहां अब तक कोई नहीं पा सका सरकारी नौकरी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X