देहरादून : CISF उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता करने वाली महिला यात्री को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार..

0
Dehradun Police arrested the accused

Police arrested female passenger misbehaved with CISF sub-inspector : देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर सीआइएसफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) के उपनिरीक्षक के साथ चेकिंग के दौरान अभद्रता और धमकी देने के आरोप में मुंबई की महिला यात्री को कोतवाली डोईवाला की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि विस्तारा की मुंबई जाने वाली फ्लाइट दोपहर 3:10 पर उड़ान भरने वाली थी। ऐसे में सिक्योरिटी हॉल एरिया में सीआईएसएफ उपनिरीक्षक सुनीता कुमारी यात्रियों का सामान चेक कर रही थी। तभी महाराष्ट्र की 35 वर्षीया एक महिला यात्री ने अपना सामान चेक नहीं कराया। जिस पर सीआईएसएफ कर्मी ने महिला यात्री से सामान चेक कराने का आग्रह किया, लेकिन आरोप है कि महिला ने कर्मी के साथ अभद्रता कर दी। जिससे मामला गरमा गया।

ये भी पढिए : उत्तराखंडः ये 100 साल से भी पुराना बाजार होगा शिफ्ट, इस ले-आउट पर काम शुरू..

आरोप है कि महिला यात्री ने धमकी भी दी | Police arrested female passenger misbehaved with CISF sub-inspector

सीआईएसएफ कर्मी का आरोप है कि महिला यात्री ने धमकी भी दी। साथ ही चेकिंग में सहयोग नहीं किया। उपनिरीक्षक महिला कर्मी की ओर से सरकारी कार्य में बाधा डालने और चेकिंग में सहयोग न कर धमकाने के संबंध में एक शिकायती पत्र दिया गया। जिस पर महिला यात्री को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर विस्तारा की मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी अपने समय से 40 मिनट विलंब से हवाई अड्डे से रवाना हुई। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया की फ्लाइट किन कारण से विलंब से रवाना हुई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मेघा शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी योगी टावर्स सीएचएस लिमिटेड योगी नगर बोरीवली वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र को विस्तारा एयरलाइंस से मुंबई जाना था।

ये भी पढिए : पहले क्या दबाएं क्लच या ब्रेक? बड़ा है कंफ्यूजन, क्या है गाड़ी रोकने का सही तरीका?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X