राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानें जिलों का हाल..
उत्तराखंड: देहरादून जिले में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक देहरादून में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है वह इसके नए वैंरिएट ओमिक्रॉन की ओर इशारा है। ओमिक्रॉन चूंकि कोरोना के पुराने वैरिएंट से कई गुना तेजी से बढ़ता है इसलिए इसकी रोकथाम के लिए कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। वहीं मैदानी जिलों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमाः बॉलीवुड गिरा औंधे मुंह, कमाई के मामले में टॉलीवुड टॉप पर..
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 1413 पॉजिटिव आए हैं, इसके साथ ही अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4118 हो गई है। वहीं आज देहरादून जिले से सर्वाधिक 505 मामले, हरिद्वार से 299, उधम सिंह नगर से 203, पौड़ी गढ़वाल से और 147 नैनीताल जिले से 139 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अल्मोड़ा से 21, बागेश्वर से तीन, चमोली से से 34, चंपावत से 12, पिथौरागढ़ से 8, रुद्रप्रयाग से 12, टिहरी गढ़वाल से 22 और उत्तरकाशी जिले से 8 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। आज अस्पतालों से 482 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं और प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 94.80% है। आज एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: विधायक अनशन पर बैठ खोलेंगे सरकार की पोल, लगाए ये आरोप। पढ़ें क्यों..
राज्य में लगातार पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। इसके चलते सरकार अब सख्त पाबंदियां लगा रही है। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शासन ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए ग्राम स्तर पर सूचना संकलन करने और होम क्वॉरेंटाइन व क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने जैसे निर्देश दिए हैं। अब बिना मास्क घर से निकलने पर चालान काटा जाएगा। राज्य सरकार ने तमाम जिलाधिकायों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दे दिए हैं। हिलवाणी भी आप सभी से अनुरोध करता है कि सतर्कता बरतें, सावधान रहें और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें।
यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल ने मांगे TGT, PGT और PRT पदों पर आवेदन, 8700 पदों पर होगी भर्तियां..