प्रदेश में अब डॉप्लर राडार से चलेगा मौसम पूर्वानुमान का पता, लैंसडौन में तीसरा डॉप्लर राडार स्थापित..

0
Weather forecast will be known through Doppler radar

Weather forecast will be known through Doppler radar : राज्य में मौसम पूर्वानुमान का पता अब डॉप्लर राडार से चलेगा। बता दे पौड़ी के लैंसडौन में तीसरा डॉप्लर राडार स्थापित कर दिया गया है। राज्यपाल ने अभिभाषण में बताया कि आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की ओर से राज्य में नैनीताल के मुक्तेश्वर और टिहरी के सुरकंडा में पूर्व से ही दो डॉप्लर राडार लगाए गए थे। वहीं अब पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन में भी डॉप्लर राडार स्थापित हो गया है। इससे पूर्वानुमान की सटीक जानकारी मिल सकेगी।

ये भी पढिए : उत्तराखण्ड : राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ बजट सत्र 2024, बताया सरकार की 40 बड़ी उपलब्धियों..

पीपीपी मोड में 7 हेलीपोर्ट किए जाएंगे तैयार | Weather forecast will be known through Doppler radar

नागरिक उड्डयन विभाग नए स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने, आपदा एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए हेलीपैड बनाने को सर्वे किया जा रहा है। क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत राज्य में 13 हेलीपैड स्थापित किए जा चुके हैं। पीपीपी मोड में सात हेलीपोर्ट तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है।

ये भी पढिए : पौड़ी की सड़कों पर युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X