ऋषिकेश गंगा नदी में नहाने गया युवक बहा, SDRF का सर्च अभियान जारी..

0
Young man drowned in Ganga river in rishikesh

Young man drowned in Ganga river in rishikesh : ऋषिकेश के शिवपुरी में रविवार को गंगा में नहाने के दौरान मेरठ का युवक तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा है। घटना आज रविवार सुबह करीब 10 बजे की है।

ये भी पढ़िए : उत्तराखंड : वनाग्नि को रोकने के लिए ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर कार्य कर रही धामी सरकार..

नदी में बहे युवक की तलाश में जारी | Young man drowned in Ganga river in rishikesh

जानकारी के अनुसार, अंकुर गोयल(40) पुत्र सुभाषचंद्र निवासी, 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर मेरठ, नौकल सिस्टम कंपनी में प्रोजेक्ट हेड है। वह अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके था। आज सुबह अंकुर अपने साथी अक्षय पुत्र मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर हमीरपुर हिमाचल के साथ गंगा किनारे गया था।
इस दौरान नहाने समय अंकुर नदी के बहाव में आ गया। जिसे बचाने का अक्षय ने प्रयास किया लेकिन तब तक अंकुर काफी आगे तक बह चुका था और नजरों से ओझल हो गया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद से कंपनी के कर्मचारियों के बीच मायूसी | Young man drowned in Ganga river in rishikesh

मुनिकीरेती इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक अंकुर गोयल का कुछ पता नहीं चला है। उधर घटना के बाद से कंपनी के कर्मचारियों के बीच मायूसी है।

बता दें कि ऋषिकेश घूमने आ रहे पर्यटक आए दिन गंगा में डूब कर अपनी जान गंवा रहे हैं। जबकि पुलिस प्रशासन के द्वारा गंगा किनारे चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। उसके बावजूद भी पर्यटक चेतावनी को नजरंदाज करके गंगा नदी में लापरवाही से नहाने चले जाते हैं। नतीजा पर्यटकों की गंगा में डूबने की घटनाएं लगातार रिकॉर्ड की जा रही हैं।

ये भी पढ़िए : जंगल की आग रोकने में लापरवाही बरतने पर 4 वन दरोगा समेत 10 वन कर्मचारियों निलंबित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X