Uttarakhand board result update

Uttarakhand Board Exam starts from today : उत्तराखंड बोर्ड 2024 की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज मंगलवार 27 फरवरी से शुरू हो गयी हैं। आज दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 12वीं की हिंदी और कृषि की परीक्षाएं हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210,354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10वीं में 115,606 परीक्षार्थी शामिल हैं। 12वीं में 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा आज 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं इनमें 156 संवेदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं।

ये भी पढिए : मालन पुल निर्माण के लिए 26 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मंजूर..

10वीं और 12वीं के कुल परीक्षार्थियों का योग यह है 210,354 | Uttarakhand Board Exam starts from today

10वीं कक्षा में अगर (संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थियों की बात करें तो 113,281 परीक्षार्थी रेगुलर हैं। जबकि 2,325 प्राइवेट परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो रहे हैं। इस प्रकार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 115,606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं 12वीं कक्षा में रेगुलर (संस्थागत) परीक्षार्थी 90,351 हैं जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी 4,397 हैं। इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10वीं और 12वीं के कुल परीक्षार्थियों का योग 210,354 है।

इस बार दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 27 फरवरी 2024 से शुरू होकर 16 मार्च को खत्म होंगी। 27 फरवरी को दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 12वीं का हिंदी कृषि की परीक्षा है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक है। परीक्षा देने के लिए आए सभी परीक्षार्थियों ने कहा कि वह पूरी तैयारी कर परीक्षा देने आए हैं छात्रों का कहना है कि हालांकि प्रश्न पत्र कैसा आता है, उसको लेकर उनके मन में डर और एक्साइटमेंट दोनों बने हुए हैं।

छात्र छात्राओं ने साथ ही अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया | Uttarakhand Board Exam starts from today

छात्र छात्राओं ने साथ ही अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी पूरी और अच्छी तैयारी करवाई है। वरिष्ठ शिक्षक नवेंदु मठपाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है। साथ ही उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से कहा कि हमारी कोशिश है कि परीक्षार्थी भय मुक्त होकर आनंदमय वातावरण में परीक्षा दें।

ये भी पढिए : प्रदेश में अब डॉप्लर राडार से चलेगा मौसम पूर्वानुमान का पता, लैंसडौन में तीसरा डॉप्लर राडार स्थापित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X