हिलवाणी को सहयोग करने के लिए क्लिक करें👇

क्या यू-ट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत हादसा नहीं हत्या थी? पिता ने संदेह जताते हुए उठाए ये सवाल..

0
Was YouTuber Agastya Chauhan's death an accident or a murder. Hillvani News

Was YouTuber Agastya Chauhan's death an accident or a murder. Hillvani News

यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल क्षेत्र में बुधवार सुबह उत्तराखंड के मशहूर यू-ट्यूबर व बाइक राइडर अगस्त्य की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिवार ने मौका-ए-वारदात देखने और उसके साथियों से बात करने के बाद बेटे की बाइक राइडिंग की प्रतिद्वंद्विता में हत्या का अंदेशा जताया है। परिवार के सवालों को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है और बृहस्पतिवार देर रात तक चली जांच में कुछ सवाल पुलिस के जेहन में भी खड़े हुए हैं। जिसके आधार पर मृत बाइक राइडर के साथियों को बुलाने की तैयारी है। मगर अभी पुलिस को तहरीर का इंतजार है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। मौके पर किसी कार के पहियों के घसीटने के निशान थे। बाकी चारों दोस्त अभी तक सामने क्यों नहीं आए। इसीलिए अगस्त्य के पिता ने बेटे की मौत को हादसा नहीं हत्या माना है। इन सवालों पर खुद एसपी देहात ने सीओ खैर के साथ मौके पर पहुंचकर देर रात तक जांच की तो कुछ सवाल ऐसे हैं, जिन पर संदेह है। पुलिस ने सीसीटीवी, फॉरेंसिक जांच, अन्य चारों राइडरों से पूछताछ के लिए परिवार से तहरीर मांगी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्कूल का गजब कारनामा। ‘मन की बात’ सुनने न आए छात्रों पर लगाया 100 रुपए जुर्माना, स्कूल को नोटिस जारी..

पिता ने जताया संदेह और उठाए सवाल
पिता ने पुलिस के सामने जो जानकारी दी और सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए, उसके अनुसार दिल्ली से उनका बेटा अपने चार अन्य बाइक राइडर साथियों संग चला था। इनके बीच 300 किमी से ऊपर की कोई प्रतियोगिता तय थी। इनकी बाइकों व हेलमेट पर एक दूसरे के वीडियो बनाने संबंधी 360 डिग्री के कैमरे भी सेट थे। वे कैमरे गायब हैं। इनमें से तीन तो जेवर टोल से यू-टर्न लेकर वापस चले गए, जबकि अगस्त्य व एक अन्य दोस्त दुर्घटनास्थल तक आए और आसपास ही दूसरा भी वहां से यू-टर्न लेकर वापस चला गया। उसने फिर अगस्त्य के विषय में कुछ जानने का प्रयास नहीं किया। यह दूसरे का रिकार्ड तोड़ने संबंधी प्रतिद्वंद्विता में हत्या है। 300 की रफ्तार से बाइक दौड़ रही थी तो सिर्फ सिर में चोट आई और बाइक में मामूली टूट फूट हुई है। इस रफ्तार में शरीर के अन्य अंग घायल होते, बाइक भी टूट जाती। बेटे के साथ चल रहे राइडर ने अगस्त्य के परिवार से तीन घंटे बाद संपर्क किया। उसने खुद की लोकेशन बताई। परिवार मिलने गया तो वह नहीं मिला। बार-बार लोकेशन बदलने लगा।

यह भी पढ़ेंः चारधाम हेली सेवाः STF ने हेली सेवा की 15 से अधिक फर्जी वेबसाइट की ब्लॉक, यहां करें ठगी की शिकायत..

300 किमी प्रति घंटा थी बाइक की रफ्तार
मूल रूप से उत्तराखंड देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर का 22 वर्षीय बाइक राइडर अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान प्रो-राइडर 1000 नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाता था। कई लाख की संख्या में उसके फॉलोअर्स भी हैं। इसके अलावा 2022-23 में हैदराबाद में हुई पंजा कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी चैंपियन बना था। बुधवार सुबह वह अपनी 15 लाख रुपये की कीमती स्पोर्टस बाइक से सफर करते हुए टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल-47 के पास पहुंचा था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पहचान के साथ परिवार को खबर दी। पुलिस जांच में सीसीटीवी की मदद से पाया गया कि अगस्त्य की बाइक की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटा थी। शुरुआत में पुलिस ने माना कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 700 मीटर तक हाईवे पर घिसटती हुई गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, बृहस्पतिवार को उसके पिता अन्य परिजनों संग आए और पोस्टमार्टम के बाद शव साथ ले गए। इस दौरान वे टप्पल भी गए और घटनास्थल देखा। साथ में अन्य साथियों के विषय में जानकारी की। उन्होंने इस सबके बाद पुलिस के सामने बेटे की हत्या का अंदेशा जताया और कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि बाइक राइडिंग की प्रतिद्वंद्विता में हत्या है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 5 जिलों में आज बारिश की संभावना, जानिए मौसम विभाग का अपडेट..

सोशल मीडिया पर शोक, हरिद्वार में अंतिम संस्कार
इस दुर्घटना के बाद जैसे ही अगस्त्य की मौत की खबर प्रसारित हुई है, तब से उसके फालोअर्स सोशल मीडिया पर शोक संदेश प्रसारित कर रहे हैं। जिसमें कोई उसे हीरो तो कोई कुछ कह रहा है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन तड़के ही शव को यहां से हरिद्वार ले गए। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। पलाश बंसल, एसपी देहात ने बताया कि इस दुर्घटना के मामले में परिवार ने हत्या का अंदेशा जताते हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं। इनमें कुछ सवाल ऐसे हैं, जो वाजिब हैं। इन पर जांच शुरू कर दी है। परिवार से तहरीर मांगी है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ में उन राइडरों को बुलाया जाएगा। पूछताछ व जांच के आधार पर आगे कार्रवाई तय होगी।

यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: जानिए चंद्रग्रहण से राशियों के जातकों पर पड़ेगा क्या प्रभाव? किसके लिए शुभ रहेगा किसके लिए अशुभ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X