उत्तराखंड के 5 जिलों में आज बारिश की संभावना, जानिए मौसम विभाग का अपडेट..

Uttarakhand Weather Update. Hillvani News
उत्तराखंड के पांच जिलों में आज मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2023: 5 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इस राशि के जातक रहें सतर्क…
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच और छह मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जन होने की संभावना है। जबकि सात मई को सभी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ एक स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है।
यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: जानिए चंद्रग्रहण से राशियों के जातकों पर पड़ेगा क्या प्रभाव? किसके लिए शुभ रहेगा किसके लिए अशुभ..