चारधाम हेली सेवाः STF ने हेली सेवा की 15 से अधिक फर्जी वेबसाइट की ब्लॉक, यहां करें ठगी की शिकायत..

0
chardham heli service scam. Hillvani News

chardham heli service scam. Hillvani News

चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है और हेली सेवा की बुकिंग भी जोरों पर चल रही हैं। इसे देखते हुए साइबर ठग भी सक्रिय हैं। चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाकर ठगी की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हेली सेवा के नाम पर ठगने वाली 15 से वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। इन वेबसाइटों से लगातार ठगी की शिकायतें सामने आ रही थी। एसटीएफ ने लोगों को सलाह दी है कि वह बुकिंग करने से पहले इन वेबसाइटों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। दरअसल, उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में हेली सेवा बुकिंग के नाम पर लगातार यात्रियों से ठगी की शिकायतें आ रही हैं। इस तरह की कई शिकायतें अभी तक दर्ज हो चुकी है। चूंकि अभी चारधाम यात्रा चरम पर है, इसलिए ठग असली साइटों से मिलती-जुलती वेबसाइट तैयार कर लोगों से ठगी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 5 जिलों में आज बारिश की संभावना, जानिए मौसम विभाग का अपडेट..

एसटीएफ ने जांच के बाद 15 से अधिक ऐसे वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। जिनसे ठगी की शिकायत मिल चुकी है या ठगी की संभावना है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि यात्रियों को भी सलाह दी जाती है कि वह हेली सेवा बुकिंग से पहले जिसे वेबसाइट से बुकिंग कर रहे हैं, उसके बारे में जानकारी एकत्र कर लें। जिसे कि ठगी का शिकार न हो।
आधिकारिक वेबसाइट से ही करें बुकिंग
इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए हेली सेवा की आधिकारिक बुकिंग बीते आठ अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें आइआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग की जा रही है। इस वेबसाइट का यूआरएल www.heliyatra.irctc.co.in है, इसके अलावा हेली सेवा बुकिंग की कोई अन्य वेबसाइट नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2023: 5 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इस राशि के जातक रहें सतर्क…

यहां करें फर्जीवाड़े की शिकायत
एसएसपी ने बताया कि फर्जी वेबसाइटों के संचालकों की तलाश की जा रही है। इन वेबसाइट के माध्यम से अब तक की गई ठगी का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर या लिंक की जानकारी मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स को मोबाइल नंबर 9456591505 व 9412080875 पर सूचना दें। इन नंबर पर स्क्रीन शाट भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं।
फर्जीवाड़े को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान
आमजन को ठगी से बचाने के लिए एसटीएफ की ओर से फर्जी वेबसाइट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में एसटीएफ को 15 फर्जी वेबसाइट का पता चला और उन्हें बंद करा दिया गया।

यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: जानिए चंद्रग्रहण से राशियों के जातकों पर पड़ेगा क्या प्रभाव? किसके लिए शुभ रहेगा किसके लिए अशुभ..

इन वेबसाइटों को किया ब्लॉक
-www.helicopterticketbooking.in
-radheheliservices.online
-kedarnathticketbooking.co.in
-heliyatrairtc.co.in
-kedarnathtravel.in
-instanthelibooking.in
-kedarnathticketbooking.in
-kedarnathheliticketbooking.in
-helicopterticketbooking.co.in
-indiavisittravels.in
-tourpackage.info
-heliticketbooking.online
-vaisnoheliservice.com
-helichardham.in
-irtcyatraheli.in

यह भी पढ़ेंः युवाओं और किसानों का धामी सरकार ने रखा खास ध्यान। युवाओं को विदेश में मिलेगा रोजगार, इतना खर्च उठाएगी सरकार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X