विजय बहुगुणा ने लोगों से की भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील..

0

उत्तरकाशी: विगत 2 दिनों से उत्तरकाशी भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बीते दिन उत्तरकाशी मुख्यालय में पहुंचकर पत्रकारों से संवाद में कहा कि गंगोत्री विधानसभा में इस बार भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है उन्होंने कहा लोगों में ऐसा उत्साह उन्होंने पहले कभी नहीं देखा लोग भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान जी के समर्थन में कांग्रेस छोड़ कर के भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ही भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय में लगभग 35 छोटे बड़े कांग्रेस के नेताओं ने मेरे सम्मुख भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान को विजय बनाने के लिए रात दिन एक करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: जब एक सोच विचारधारा बन जाती है..

उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केदारनाथ धाम में कहा था कि आगामी दशक अब उत्तराखंड का दशक होने वाला है इस बात में शत प्रतिशत सच्चाई है क्योंकि जितनी भी योजनाएं उत्तराखंड के लिए गतिमान है और नए बजट में उत्तराखंड के लिए जो विशेष प्रावधान किए गए हैं। उनसे निश्चित रूप में प्रदेश का भारी विकास होने वाला है सड़कों के जाल बिछने से प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ने वाली है और संभवत कोरोना की तीसरी लहर के समाप्त होने के बाद उत्तराखंड में पर्यटकों की आमद में अत्यधिक बढ़ोतरी होने वाली है। जिससे रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेगी और प्रदेश की आय में भी बढ़ोतरी होगी। इसी आय से प्रदेश अपनी विकास की अन्य योजनाएं भी अमल में ला सकेंगी। उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस की अंदरूनी कलह स्पष्ट दिख रही है कोई भी नेता एक दूसरे को आगे बढ़ने नहीं दे रहा है अभी तक कांग्रेस का प्रदेश में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस पर भी सहमति नहीं बन पाई है ,जबकि भाजपा ने पुष्कर धामी को ही पुनः मुख्यमंत्री बनना तय कर दिया है।

यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम में प्रकृति की खलल, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए अलर्ट किया जारी..

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस के नेता नेता मानने को तैयार नहीं क्योंकि वे तर्क दे रहे है कि पिछले चुनाव में हरीश रावत जी दोनों विधानसभाओं से चुनाव हार गए थे और अब 2022 के चुनाव में जिस प्रकार उन्हें अनेक विधानसभाओं में इधर से उधर किया गया यह उनकी लोकप्रियता में प्रश्न चिन्ह है। वहीं दूसरी ओर अपने मूल कैडर को टिकट आवंटित न कर भ्रष्टाचारियों को भी टिकट देकर कांग्रेस जनता के कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। उत्तरकाशी मुख्यालय पहुंचे विजय बहुगुणा ने मुख्य बाजार में लोगों से डोर टू डोर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील करते नजर आए। उन्होंने लोगों से कहा कि गंगोत्री से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान जी एक ईमानदार गरीब किसान के पुत्र हैं, जिन्हें मैं काफी लंबे समय से भली भांति जानता हूं निश्चित ही विजय होने के बाद सुरेश चौहान गंगोत्री विधानसभा का इमानदारी से विकास करेंगे।

तत्पश्चात विजय बहुगुणा के ब्रह्मखाल पहुंचे तथा वहां एक इंडोर कक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सम्मिलित हुए और वहां पर भी अनेक लोगों से मुलाकात कर उन्होंने केदार सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विजय बहुगुणा को बड़कोट एवं पुरोला में भी जनसभा तथा बैठक  करनी थी, लेकिन राड़ी टॉप पर भारी हिमपात के कारण आपको वापस कार द्वारा चिन्यालीसौड़ चंबा होते हुए देहरादून वापस जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब भी उत्तरकाशी जनपद में किसी राष्ट्रीय नेतृत्व का आगमन होगा। वह निश्चित उस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। और अपनी बात पुनः लोगों के बीच दोहराएंगे उन्हें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में पुनः भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X